City Post Live
NEWS 24x7

छात्र हत्याकांड : शेफाली इंटरनेशनल स्कूल की CBSE की मान्यता खतरे में

8 मई को फतुहा में 6 साल के अभिमन्यु की हत्या का मामला आया था सामने

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : एक छात्र की कब्रगाह बने राजधानी के फतुहा स्थित शेफाली इंटरनेशनल स्कूल की CBSE की मान्यता को लेकर की अब सवाल उठाने लगे हैं. इस स्कूल का जायजा लेने पहुंची  पटना की जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी विभा कुमारी ने शनिवार को कहा कि यह स्कूल CBSE की मान्यता के लायक भी नहीं है. विभा स्कूल में अभिमन्यु हत्याकांड के सिलसिले में ही जांच करने पहुंची थी.  विभा कुमारी ने इस दौरान स्कूल की जांच के बाद इसकी मान्यता रद्द करने की सिफारिश करनेवाली हैं.गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने मासूम अभिमन्यु की हत्या करने वाली आठवीं की छात्रा को शुक्रवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया था, जहां से उसे पटना सिटी रिमांड होम भेज दिया गया है. अभी पुलिस सरगर्मी से हॉस्टल के गार्ड पप्पू की तलाश कर रही है.

8 मई को फतुहा में 6 साल के अभिमन्यु की हत्या का मामला सामने आया था. छात्रावास का वार्डन भूत प्रेत की मन गढ़ंत कहानियाँ सूना रहा था उसी समय स्कूल के बच्चे एक अलग कहानी सूना रहे थे.छात्रों के अनुसार  अभिमन्यु ने कुछ ऐसा देख लिया था, जिस वजह से उसकी हत्या कर दी गई थी. 4 दिनों की जांच और करीब डेढ़ दर्जन लोगों से 20 घंटे से भी अधिक देरी तक की गई पूछताछ के बाद असलियत सामने आ गई. मासूम बच्चे की हत्या उसी स्कूल के क्लास 8 में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की ने की थी जिसे किसी लडके के साथ अभिमन्यू ने कुछ गलत करते देख लिया था.

​इस केस में 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. फिलहाल लड़की पुलिस कस्टडी में है. ग्रामीण एसपी के अनुसार केस की जांच अब भी कई प्वाइंट पर चल रही है. लड़की के कपड़े, बेडशीट सहित कई ऐसे सबूत हैं. जिन्हें जांच के लिए एफएसएल को भेजा गया है. जबकि मौके से मिले बाल और दूसरे सबूत को जांच के लिए हैदाराबाद के सीएफएसएल को भेजा जाएगा. आनंद कुमार की मानें तो गार्ड पप्पू और जिस बिल्डिंग में स्कूल चलता है उसका मालिक लकी सिंह, ये दोनों ही वारदात के सामने आने के बाद से फरार हैं.

हत्या के दिन रात में गार्ड हॉस्टल में गया था. यहां तक हॉस्पिटल ले जाने तक में वह साथ था. उसके बाद वो फरार है. जबकि लकी को पहले दिन वारदात स्थल से लेकर थाना में भी देखा गया था. इसके बाद से वो भी गायब है. पुलिस को यकीन है कि इन दोनों के पकड़े जाने के बाद कई और सच्चाई सामने आएगी. कई राज खुलेंगे. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.लेकिन सवाल ये भी उठ रहा है कि जब हत्या करनेवाली लड़की पकड़ी गई है और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, फिर पुलिस किसकी और क्यों तलाश कर रही है ? अगर कोई छात्र या छात्र ही हत्यारा निकल जाए तो क्या इसके लिए स्कूल का मालिक और कर्मचारी दोषी हो जायेगें ?

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.