डॉक्टर्स और पुलिसमेन पर हमला करनेवालों के साथ सख्ती से पेश आये सरकार..
सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण के खतरे से बिहार आहत है. कोरोना तेजी से पैर पसारने लगा है. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28 पहुंच गई है.इस संक्रामक बीमारी से लड़ने में पुलिसकर्मी और डॉक्टर सभी जी-जान से जुटे हुए हैं.लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उन्हें ही निशाना बना रहे हैं. बिहार के कुछ इलाकों में कोरोना सैंपल लेने गए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ पुलिस बल पर हमले भी हो रहे हैं.
डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले से सरकार चिंतित है.लेकिन राहत की बात ये है कि इस मामले में विपक्ष भी सरकार के साथ खड़ा दिख रहा है. कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने सीएम नीतीश कुमार से हमलावरों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है.उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने में जुटे पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर हमले के मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए.उन्होंने कहा कि हर हाल में डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों तथा पुलिस बल की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
कांग्रेस एमएलसी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की जांच सैंपल संग्रह और बाहर से आये लोगों की जांच पड़ताल करने गए टीम पर मधुबनी के अंधराठाढ़ी के एक गांव में तथा खगड़िया जिले के एक गांव मे हिंसक हमला तथा गोलीबारी करना अत्यंत ही निंदनीय कृत्य है तथा ऐसी घटना एक खतरनाक ट्रेंड के संकेत दे रहे हैं.कांग्रेस पार्टी यह मानती है कि हमारे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस बल के लोग विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहे हैं और लोगों को चाहिए कि वे उनका सहयोग और सम्मान करें. सरकार का भी दायित्व है कि वे समुचित सुरक्षा का प्रबंध भी करे तथा ऐसे तत्वों को जो हमलावर हैं को तत्काल गिरफ्तार करे.
Comments are closed.