STF के हत्थे चढ़ा कुख्यात जाफर, बैंक से 50 लाख लूटकर हुआ था फरार.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार पुलिस की एसटीएफ ने बैंक डकैती और छापेमारी के दौरान मनिहारी डीएसपी पर हमला के आरोपी कुख्यात अपराधी जाफर को गिरफ्तार कर लिया है. इस कुख्यात अपराधी पर 50 हजार का ईनाम था. कटिहार में बैंक से 50 लाख के लूट मामलें में फरार चल रहे अपराधी के सर पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार के ईनाम की घोषणा की थी.आज एसटीएफ ने उसे धर दबोचा है.
जाफर द्वारा कटिहार के मनिहारी डीएसपी और उनकी टीम पर जाफर के परिजनों द्वारा हमला बोल दिया गया था. इस हमले में डीएसपी घायल हो गए थे और उसके परिजन अपराधी को छुड़ाने में सफल हो गए थे. एसटीएफ ने गुप्त सूचना के बाद कटिहार के धनेठा फलका से जाफर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों मे जाफर के अलावा उसकी पत्नी बेगम खातून भी शामिल है.
फिलहाल गिरफ्तार जाफर से उसके सिंडिकेट मेम्बर से जुड़े मामलों में एसटीएफ की एसओजी1 टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस द्वारा जल्द ही गिरोह के कुछ और सदस्यों के भी गिरफ्तार होने की सम्भावना बताई जा रही है. जाफर पर कटिहार स्थित एक बैंक से 50 लाख रुपए लूटने का आरोप है.पुलिस का मानना है कि जाफर की गिरफ्तारी से कई बड़े बैंक लूट की घटनाओं का उद्भेदन होने की संभावना है.
Comments are closed.