City Post Live
NEWS 24x7

STF को मिली बड़ी कामयाबी, वारदात के 12 घंटे के अंदर 5 कुख्यात शूटर्स गिरफ्तार.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में बेगूसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. STF ने बेगूसराय पुलिस के सहयोग से बमबम गिरोह के पांच खूंखार अपराधियों को धर दबोचा है जिसने जिले में आतंक मचा रखा था.इसी गैंग ने  शुक्रवार की रात लूटपाट के दौरान मधुसुदन महतो और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया था.पति-पत्नी को गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद मधुसुदन की पत्नी की मौत मौके पर ही हो गई थी. जबकि मधुसुदन अभी भी गंभीर रूप से घायल है और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.

इस वारदात ने बेगूसराय में दहशत कायम हो गया था. पुलिस के कामकाज को लेकर सवाल उठने लगा था. बेगूसराय पुलिस जिले में हो रही तबातोड़ वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश कर रही थी. इस बीच अपराधियों की गिरफ्तारी का जिम्मा पुलिस मुख्यालय ने स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौप दिया. STF को एक लीड मिली और फिर STF ने जिला पुलिस की मदद से बमबम गिरोह के पांच सदस्यों को धर दबोचा. वारदात के महज 12 घंटे के अंदर बमबम गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस की प्रतिष्ठा बाख गई है.पुलिस के अनुसार परिहारा का किशन कुमार महतो, रामदीरी का सोनू झा, मटिहानी का शत्रुध्न कुमार उर्फ टुलटुल सिंह, फतेहपुर का शुभम कुमार और कारू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के पास से STF की टीम ने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद किया है.

इनके पास से एक रेग्यूलर डीबीबीएल गन, एक देशी कट्टा, .12 बोर की 27 और .315 बोर की 5 गोली 2 बाइक और 4 मोबाइल बरामद किया है. फिलहाल इन सभी को बेगूसराय पुलिस के हवाले कर दिया गया है बेगूसराय पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से अलग अलग पूछताछ कर रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.