City Post Live
NEWS 24x7

महिला कैदी से गैंगरेप पर राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान, मुजफ्फरपुर जाएगी टीम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

महिला कैदी से गैंगरेप पर राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान, मुजफ्फरपुर जाएगी टीम

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीतामढ़ी जेल की एक महिला कैदी से गैंग रेप की घटना सामने आने के बाद बिहार सरकार पर विपक्ष का हमला तेज हो गया है. अब इस मामले पर  बिहार राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है. आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की पूरी जानकारी लेने के लिए सीतामढ़ी जाने का फैसला इया है. महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम सीतामढ़ी जाएगी. ये टीम मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच भी जांच के लिए जाएगी जहां इस घटना के होने की बात सामने आ रही है.  वे सिविल सर्जन एवं संबंधित अधिकारियों से भी घटना की जानकारी लेंगी.

गौरतलब है कि महिला कैदी के साथ रेप तब हुआ जब वह इलाज के सिलसिले में सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची थी. घटना 14 नवंबर की है, लेकिन ये 22 नवंबर को सामने आई है. हालांकि मामले में पुलिस कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. सीतामढ़ी जेल अधीक्षक के पत्र के आलोक में पीड़िता का बयान लिया गया था. इसी आधार पर सीतामढ़ी के डुमरा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद बयान के साथ मुजफ्फपुर के अहियापुर थाने को भेज दिया गया था. अब अहियापुर थाना पुलिस ने गुरुवार से ही इसका अनुसंधान शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि सीतामढ़ी जेल में वर्ष 2017 के 30 दिसम्बर को अपहरण के आरोप मे एक महिला बंदी को जेल लाया गया था. महिला बंदी दरभंगा जिले की रहने वाली है. जिसे नानपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि वह मिर्गी की मरीज है. जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सीतामढ़ी जेल से इलाज के लिये 9 नवम्बर को जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद चिकित्सकों ने 11 नवम्बर को उसे मुजफ्फपुर रेफर कर दिया था. 22 नवंबर को तबीयत ठीक हो जाने पर महिला कैदी को वापस जेल भेज दिया गया जहां उसने दो लोगों द्वारा दुष्कर्म की बात बताई. जानकारी सामने आने के बाद बाद जेल प्रशासन ने तत्काल महिला का बयान सीतामढ़ी के डुमरा थाने मे दर्ज कराया था.सबसे ख़ास बात ये है कि गैंग रेप का आरोप उन्ही दो पुलिसकर्मियों पर लगा है जो उसे ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर लेकर आये थे.अब यह माला पूरी तरह से राजनीतिक टूल पकड़ चूका है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.