सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में एसएसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं पटना पुलिस अब एक्शन में आ गई है. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया है. जानकारी के मुताबिक, इन सभी पुलिसकर्मियों के ऊपर नेशनल हाईवे पर अवैध वसूली करने के मामले में कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.
वहीं इस मामले में राजद के द्वारा एक विडियो भो पोस्ट किया गया है और लिखा है कि, बिहार में कोई पुल, ज़ीरो माइल या बाईपास रोड नहीं है जहाँ से पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली नहीं होती हो! इस वसूली का हिस्सा SP, DSP से लेकर DGP तक जाता है! इस वसूली में ‘कोताही’ होने पर कर्मियों का तबादला हो जाता है क्योंकि सुशासन बाबू को RCP टैक्स में कमी बर्दाश्त नहीं! बता दें कि, कानून व्यवस्था को लेकर राजद नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर बने हुए है.
बिहार में कोई पुल, ज़ीरो माइल या बाईपास रोड नहीं है जहाँ से पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली नहीं होती हो!
इस वसूली का हिस्सा SP, DSP से लेकर DGP तक जाता है!इस वसूली में 'कोताही' होने पर कर्मियों का तबादला हो जाता है क्योंकि सुशासन बाबू को RCP टैक्स में कमी बर्दाश्त नहीं! pic.twitter.com/JWITQzjICm
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 6, 2021
राजद द्वारा ट्वीट किया गया यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी बता दें कि, लॉ एंड आर्डर को लेकर मुख्यमंत्री चिंतित हैं और आज एक बार फिर से पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी एसके सिंघल समेत अन्य आलाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही सतर्कता बरतने को कहा गया. वहीं आज 6 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया.
Comments are closed.