SSP मनु महाराज का चला डंडा, एक झटके में उड़ा दिया है कई थानेदार को
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी में लगातार बढ़ते अपराध से नाराज पटना एसएसपी मनु महाराज ने पटना जिले के दस थानेदारों की छुट्टी कर दी है.अपराध पर काबू पाने के लिए ही पटना पुलिस मुख्यालय ने दूसरे जोन से 15 इंस्पेक्टर और 5 सब इंस्पेक्टर को पटना पुलिस को दिया था. नए इंस्पेक्टर और सब –इंस्पेक्टर को जिम्मेवारी देने के लिए एसएसपी ने एक झटके में 10 थानेदारों को झोले में डाल दिया है. 6 थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग भी कर दी गई है. 3 सर्किल इंस्पेक्टर को भी बदल दिया गया है.
इंस्पेक्टर निशिकांत निशि को कदमकुआं थाना का नया थानेदार बनाया गया है. मुजफ्फरपुर जोन से पटना आए इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद को दीघा थाना का नया थानेदार बनाया गया है. जबकि दीदारगंज थाने की जिम्मेवारी इंस्पेक्टर दीपांकर श्रीज्ञान को दी गयी है. एसएसपी ने एयरपोर्ट के थानेदार को भी बदल दिया है. इंस्पेक्टर मो. सनौवर खां को एयरपोर्ट थाना की कमान सौंपी गई है. इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती को गर्दनीबाग का नया थानेदार बनाया गया है. वहीं गर्दनीबाग के थानेदार इंस्पेक्टर पंकज कुमार को पटना के ही सचिवालय थाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. जबकि सचिवालय थाना के थानेदार रहे इंस्पेक्टर अजीत कुमार का ट्रांस्फर पुलिस लाइन में कर दिया गया है. दूसरी तरफ एयरपोर्ट के थानेदार रहे इंस्पेक्टर राम कुमार प्रसाद को मसौढ़ी का नया सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है.
इंस्पेक्टर विपीन लाल राम को पुनपुन का सर्किल इंस्पेक्टर एसएसपी ने बनाया है. इसी तरह फतुहा सर्किल की जिम्मेवारी इंस्पेक्टर दयाशंकर प्रसाद को दी गई है. पटना एसएसपी ने पटना के शहरी और ग्रामीण इलाकों के और कई थानों की कमान में बदलाव का मन बना लिया है. सूत्रों के अनुसार जिले में छोटे-बड़े कुल 76 थाने हैं और अभी बदलाव केवल एक दर्जन थानों में ही हुआ है.एसएसपी मनु महराज ने सभी थानेदारों को चेतावनी दे दी है कि अगर उनके ईलाके में कोई बड़ी वारदात हुई तो उनका पुलिस लाईन में जाना तय है.
Comments are closed.