नक्सली उत्पात बिहार में शुरू, जमुई में कर दी है एसएसबी जवान की हत्या
सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड से भागकर बिहार पहुंचे नक्सली अब बिहार में उत्पात मचाने लगे हैं. कल नवादा के जंगलों में उनके साथ मुठभेड़ की खबर आई और आज खबर जमुई से आ रही है. जमुई से एक बड़ी खबर आई है कि नक्सलियों ने SSB जवान की हत्या कर दी है. हत्या बहुत ही बेरहमी से की गई है. इस घटना के बाद ईलाके में तनाव का माहौल है. नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
जिस एसएसबी जवान की हत्या हुई है वो जयनगर में पदस्थापित था. बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व ही वो अपने घर जमुई आया था. बरहट थानाक्षेत्र के पाड़ो इलाके का निवासी एसएसबी जवान को नक्सलियों ने पहले घर से बुलाया. फिर उसके सिर में गोली मार दी. पुलिस ने मौके वारदात से 6 AK 47 के खोखे बरामद किये हैं.
इससे पहले लखीसराय में नक्सलियों ने तांडव मचाया था. जिले के नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक महिला की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी. हत्या की इस घटना को राजधाई कोल जंगल के पास अंजाम दिया गया था. जहां महिला की लाश बरामद हुई थी. महिला के सिर के पास काफी खून बिखरा हुआ था. उसके कपड़े भी अस्त व्यस्त थे.
बिहार के नवादा जिले के रजौली के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ हुई थी. पुलिस, एसएसबी और एसटीएफ के जवानों का नक्सलियों से मुठभेड़ लगातार जारी रही. भनेखाप के इलाके में 15-20 नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके में पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गई है. सुरक्षाबलों ने झारखंड के कोडरमा पुलिस से भी सहयोग मांगा है.
Comments are closed.