झारखण्ड चुनाव में खूब हो रहा रूपये का खेल, एयरपोर्ट से 30 लाख बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड विधान सभा चुनाव में पैसे का बड़ा खेल हो रहा है. रांची एअरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास से 30 लाख रुपये बरामद हुआ है. रांची से दिल्ली जा रहे एक यात्री का बैग जब स्कैनिंग के लिए डाला गया तो उसमें रुपये दिखे. उस यात्री को रोक कर बैग को जांच के लिए बाहर निकाला .जांच के दौरान बैग से 30 लाख रुपये बरामद हुए.अब मामले की पड़ताल करने में इनकम टैक्स और रांची पुलिस की टीम जुट गई है.
इनकम टैक्स और पुलिस की जांच जारी है.लेकिन अभीतक कोई अधिकारी ये खुलासा नहीं कर रहा है कि ये पैसा किसका है.लेकिन सूत्रों के अनुसार बरामद तीस लाख रूपये किसी और के नहीं बल्कि झारखंड के एक राज्यसभा सांसद के हैं. सांसद खुद उस विमान में उड़ान भर रहे थे.राज्यसभा सांसद विस्तारा की फ्लाइट से रांची से दिल्ली जा रहे थे.सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी दिल्ली एअरपोर्ट पर सांसद से इस मामले में पूछताछ कर सकते हैं.
Comments are closed.