City Post Live
NEWS 24x7

एसपी ने पीड़ित का आवेदन थाने में भेजा, थानाध्यक्ष प्राथमिकी दर्ज कर बन गया आरोपी

डीआईजी जितेंद्र मिश्रा से पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

एसपी ने पीड़ित का आवेदन थाने में भेजा, थानाध्यक्ष प्राथमिकी दर्ज कर बन गया आरोपी

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक अनोखी घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को सबके सामने उजागर कर दिया है. ये एक ऐसा मामला है जिसमें पीड़ित को न्याय दिलाने के चक्कर में थानाध्यक्ष ने अनजाने में खुद के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी बना गया. दरअसल सिंधौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी मोहम्मद जफीर अपने जमीन पर घर बना रहा था लेकिन दबंग पड़ोसी मोहम्मद रहमत अपने परिजनों के साथ मारपीट कर घर बनाने से रोक दिया. मोहम्मद जफीर ने इसकी शिकायत बेगूसराय एसपी से की और आवेदन दिया. SP साहब ने आवेदन पर सिंधौल थाना पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.इस आवेदन को जैसे ही एसपी साहब ने सिंधौल थाना के थानाध्यक्ष को भेजा. जिसके बाद पड़ोसी मोहम्मद रहमत के खिलाफ मामला दर्ज हो गया. जब इसकी खबर पड़ोसी को मिली तो फिर 16 जुलाई को मोहम्मद जफीर के घर पर हमला कर उनके परिजनों के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद 17 जुलाई को मोहम्मद जफीर फिर बेगूसराय SP को आवेदन दिया. जिसमें उसने अपने पड़ोसियों के साथ-साथ सिंधौल ओपी अध्यक्ष की मिलीभगत से मारपीट करने व रंगदारी टैक्स वसूलने का आरोप आवेदन में लगाया. एसपी ने फिर उसी आवेदन को सिंधौल थाना को फॉरवर्ड कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. सिंधौल थाना पुलिस की लापरवाही सामने तब आयी जब उसने बिना पढ़े उसी आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली और खुद भी इस केस में आरोपी बन गया. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, पूरा परिवार गांव छोड़ कर दूसरे गांव में शरण ले चूका हैं, लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी अभीतक नहीं हो पाई है.बता दें इस मामले को लेकर बुधवार को फिर पीड़ित परिवार SP ऑफिस पहुंचा. जहां समीक्षा बैठक में पंहुचे मुंगेर डीआईजी को पीड़ित  ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित मोहम्मद जफीर ने डीआईजी जितेंद्र मिश्रा से सारी बाते बताई. डीआईजी ने सदर एसडीपीओ को पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं. डीआईजी ने बताया कि जांच के बाद थाना अध्यक्ष अगर दोषी होगा उस तो उसपर भी कार्रवाई की जाएगी साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

चर्चित सोनाली हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ने पहले रचाई थी शादी, फिर की हत्या

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.