City Post Live
NEWS 24x7

सीवान : तेज रफ्तार में गयी दो बाइक सवार की जान, नीलगाय से टकराने के बाद हुए शरीर के टुकड़े

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सीवान में तेज रफ्तार ने दो लोगों की जान ले ली । बाइक के सामने अचानक नीलगाय आ गई। तेज रफ्तार में सड़क पार कर रही एक नीलगाय ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। वहीं हादसे में घायल नीलगाय की भी मौत हो गयी।

जिले के गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर हुए हादसे में कम्प्यूटर सेंटर के मालिक और ऑपरेटर की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुठनी के तेनुआ स्थित स्टार कम्प्यूटर सेंटर के मालिक नमिलाल मधेसिया के पुत्र विशाल कुमार (27 साल) और श्रीकलपुर गांव के निवासी कृष्णा तिवारी के पुत्र शिवम तिवारी के रूप में की गई है।

ग्रामीणों ने जब देखा तो इसकी सूचना गुठनी थाना को दी। सूचना मिलते ही थानेदार शिवमंगल पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में मौत से दोनों के घर में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विशाल कुमार का तेनुआ में कम्प्यूटर सेंटर था। शिवम अपने नाना के घर पर रहकर ही इस सेंटर में ऑपरेटर का काम करता था। सोमवार को दोपहर में दोनों बाइक से लैपटॉप और चार्जर बनवाने मैरवा जा रहे थे। इसी दौरान करेजी गांव के पास ये हादसा हुआ। घटना के कई घंटे तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद कुछ लोगों ने उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद मृतकों की पहचान हो पाई।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.