सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीवान में मानवरहित फाटक पर एक कार के ट्रेन से टकरा जाने की खबर आई है.इस कार में के परखच्चे उड़ गये. दूल्हा-दुल्हन समेत कार में 5 लोग सवार थे. दोनों की शादी कल ही गोपालगंज में हुई थी और आज ही सभी कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने सीवान जा रहे थे.अचानक मानवरहित रेलवे फाटक पार करते समय सामने से पैसेंजर ट्रेन आ गई .ट्रेन ने कार के परखच्चे उड़ा दिए .ड्राईवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई..
सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटपुर के पास मानव रहित फाटक पर थावे-सीवान पैसेंजर ट्रेन दूल्हा दुल्हन की कार से टकरा गई. कार-ट्रेन की इस टक्कर में ड्राइवर मोहम्मद यासीन की मौत मौके पर ही हो गई.इस दुर्घटना में दूल्हन शमा और दूल्हा आमिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए.दोनों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
इस हादसे के बाद सीवान के सांसद ने कहा कि ये मौत रेलवे की लापरवाही से मौत हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का काम चलाया गया.दुर्घटना के बाद रूट पर कुछ देर तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा.स्थानीय लोगों ने तुरत सबको अस्पताल पहुंचाया .घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Comments are closed.