पटना : वकीलों के हंगामे के बाद जागी पुलिस, जितेंद्र हत्या मामले पर SIT टीम गठित
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में अपराधियों ने पटना के पॉश इलाके राजवंशी नगर में एक वकील जितेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शहर के राजवंशी नगर इलाके की है जहां वकील को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने फायरिंग की. वकील की हत्या के विरोध में हाईकोर्ट अधिवक्ता संघों के संयोजक का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हत्या के विरोध में अदालती काम-काज नहीं होगा. साथ ही हत्या के विरोध में दोपहर वकील सड़क पर उतर आए और सरकार-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वकीलों ने इस दौरान पटना के बेली रोड को भी जाम कर दिया और बीच सड़क पर बैठ गए. वो लगातार हत्यारों की गिरफ्तारी और लॉ एंड ऑर्डर को दुरूस्त करने की मांग कर रहे थे. साथ ही इस मामले की छानबीन के लिए SIT गठन की मांग पर अड़े रहे. पटना में हुई इस हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस पड़ताल को पहुंची. पटना के एसएसपी मनु महाराज छुट्टी पर हैं ऐसे में प्रभारी एसएसपी मामले की जांच को पहुंचे.
घटना के बाद वकीलों की हड़ताल और मामले की गंभीरता को देखते हुए, IG नैयर हसनैन ने SIT टीम का गठन कर दिया है. IG ने इस मामले पर एसएसपी के साथ10 पुलिसवालों की SIT टीम का गठन किया. यह टीम DIG राजेश कुमार को रिपोर्ट करेगी. बताते चलें अपराधियों ने बुधवार की सुबह वकील जितेन्द्र कुमार को सरेआम गोली मार दी. गोली लगने के बाद वकील को बचाने के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इजाल के दौरान वकील की मौत हो गई.
Comments are closed.