सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में रुपेश हत्याकांड को इतने दिन पूरे हो गए लेकिन फिर पुलिस को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. वहीं इस मामले की छानबीन में एसआईटी की टीम जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक, एसआईटी की टीम ने गुजरात के सूरत में भी छापेमारी की और एसआईटी ने पूर्व में अपराधी रहे एक ठेकेदार को पकड़कर पुलिस पटना लेकर आई है.
दरअसल, पकड़ा गया ठेकेदार अपराध की दुनिया को छोड़ ठीकेदारी कर रहा है. लेकिन फिर भी पुलिस को अब तक पूरी जानकारी नहीं मिली है. वहीं खबर की माने तो, शुक्रवार को एक बिल्डर से कई घंटे तक पूछताछ की गई. पूर्व में भी बिल्डर से हुई पूछताछ के दौरान दिए गए बयान से अंतर मिलने के बाद पुलिस का शक गहरा हो गया है. इसके बाद एसआइटी की तीन टीमें पटना से बाहर भेजी गईं, जो छापेमारी में जुटी हैं.
इस मामले में पुलिस ने अब तक कई मोबाइल नम्बरों को खंगाल चुकी है. इसके साथ ही कई संदिग्ध जिलों में भी शक के आधार पर छापेमारी की गयी. साथ ही रुपेश के अन्य परिचित परिजनों और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी तरह के पुख्ता सबूत मिल सके.
Comments are closed.