पटना : बालू भंडारण को लेकर हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के बिंदौल गाँव मे बालू के वर्चस्व की लड़ाई मे अज्ञात अपराधियों ने नेपाली राम की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि गांव मे बालू खनन और भंडारण को लेकर एक हफ्ते पहले से दो पक्षों में विवाद चल रहा था. जिसकी जानकारी बिहटा थाना में चार दिन पहले मृतक के पुत्र ने दी थी, लेकिन पुलिस के सुस्त रवैये के कारण रात को यह खूनी खेल हुआ.
दरअसल बिंदौल गांव में बालू के भंडारण को लेकर महादलित परिवार के लोगों ने अपनी जमीन पर दबंगो द्वरा बालू रखने से मना किया था. लेकिन भंडारण का काम बदस्तूर जारी रहा. एक पक्ष जमीन अपना होने का दावा कर रहा था, तो दूसरा पक्ष भी उसी जमीन पर अपनी दावेदारी कर रहा था. इसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. जमीन नापी को लेकर सरकारी स्तर पर कार्रवाई की प्रक्रिया होनी थी. उससे पहले ही यह हादसा हो गया.
बताते चलें कि अभी भी दोनों पक्षों में तनाव बरकरार है और पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस पर भी यहां के महादलित परिवारों का भारी आक्रोश था कि जब थाने में पहले से आवेदन देकर सूचना दी गयी, तो आखिर पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई क्यो नहीं की. बालू के वर्चस्व में अब तक यहां कई खून हुए हैं. वही पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से हट रही है.
बिहटा से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.