CM के गृह जिले में जमीन विवाद में शूटआउट्स, 12 घंटे के दौरान 6 लोगों को लगी गोली
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालन्दा में पिछले 12 घंटे के दौरान छह लोगों को गोली मार दी गई है. गोलीबारी की ये घटना जिले के राजगीर, चंडी, नगरनौसा, थाना क्षेत्र में हुई है. इन घटनाओं में एक बच्चा समेत छह लोगों को गोली लगी है. सभी घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस के अनुसार गोलीबारी की घटना भूमि विवाद से जुड़े अलग-अलग मामलों में हुई है.
पहली घटना राजगीर थाना क्षेत्र के बेलउआ गांव की है जहां जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी हुई. इस घटना में एक बालक समेत तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए. बताया जाता है कि पंकज कुमार और पवन कुमार के बीच जमीनी विवाद को लेकर आज मारपीट हुई इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी जिसमे दोनों ओर से तीन लोगों की गोली लग गई.घटना के बाद चारों को गम्भीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भर्ती कराया गया जहां सभी को पटना रेफर कर दिया गया.
दूसरी घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनियमपुर गांव में घटी जहां जमीनी विवाद में ही गोलीबारी में दोनों गुट के सुनील कुमार व राजकिशोर सिंह गोली लगने से घायल हो गए.एक दिन में दो जगहों पर हुई गोलीबारी में 6 लोगों के घायल हो जाने की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. जिले के एसपी के आदेश पर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की गई है.
Comments are closed.