City Post Live
NEWS 24x7

पटना में दिन दहाड़े शूटआउट, दुकान से खींचकर मारी गोली.

पटना- दुकान से खींचकर व्यवसायी और कर्मचारी को मारी गोली, हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अप्राधियोना का मनोबल बहुत बढ़ गया है.दिन दहाड़े अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित नालंदा कॉलोनी में अपराधियों ने एक कबाड़ी दुकानदार को गोली मार दी है. बीच बचाव के क्रम में कबाड़ी दुकानदार के कर्मचारी को भी गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कबाड़ी दुकानदार की हालत गंभीर बताई जाती है.

घायल कबाड़ी कारोबारी फतुहा के गोविंदपुर निवासी विपुल कुमार है.पुलिस के अनुसार कबाड़ी दुकानदार विपुल कुमार का अपने पार्टनर के साथ पैसे को लेकर विवाद चल रहा था, और इसी विवाद के क्रम में उसके पार्टनर और उसके सहयोगियों ने विपुल को गोली मार दी. कबाड़ी दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुटी है.

बताया जाता है की कबाड़ी कारोबारी विपुल कुमार छोटी पहाड़ी स्थित अपनी दुकान पर बैठा था, इसी दौरान 5- 6 की संख्या में अपराधी दुकान पर आ धमके और उसे खींचकर गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल के बड़े भाई राजन कुमार ने अपराधियों द्वारा 11 लाख लूटे जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है.लेकिन अगमकुआं थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के अनुसार 11 लाख लूट की खबर गलत है. जानलेवा हमले का कारण पैसे का विवाद है.

अगमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि कबाड़ी कारोबारी विपुल कुमार का अपने पार्टनर के साथ पैसे को लेकर विवाद चल रहा था और इसी विवाद के क्रम में विपुल कुमार द्वारा अपना पैसा मांगे जाने पर उसके पार्टनर उसके सहयोगियों द्वारा उसे गोली मार दी गई. अगमकुआं थानाध्यक्ष ने जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.