City Post Live
NEWS 24x7

कारोबारी उमेश साह की हत्या का मुख्य आरोपी शूटर गब्बर मल्लिक ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कारोबारी उमेश साह की हत्या का मुख्य आरोपी शूटर गब्बर मल्लिक ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

सिटी पोस्ट लाइव : बीते 14 नवम्बर को सहरसा जिला मुख्यालय के गांधी पथ में दिनदहाड़े घर में घुसकर कारोबारी उमेश साह की गोली मारकर हत्या करने वाला, शातिर शूटर गब्बर मल्लिक ने पुलिसिया दबिश की वजह से आज सहरसा कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उमेश साह को गोली मारने से पहले गब्बर मल्लिक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पहले मृतक के घर के सभी सदस्यों की जमकर पिटाई की थी। उमेश साह को गोली मारने के बाद अपराधियों ने मृतक की स्कॉर्पियो गाड़ी पर भी दो गोली दागी थी। यही नहीं हवा में भी कई चक्र गोलियां चलाते हुए अपराधी आराम से घटना को अंजाम देकर वहां से निकल गए थे।घटना के बाद आक्रोशित मुहल्ले वासियों ने घंटों जमकर ना केवल बबाल काटे थे बल्कि देर रात तक शव के साथ थाना चौक को जामकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी। बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराकर लाश का पोस्टमार्टम कराया गया था।

हाई प्रोफाइल इस हत्या के बाद कई विधायक, मंत्री, पूर्व विधायक, सांसद पप्पू यादव सहित केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी मृतक घर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी थी। सभी ने सहरसा पुलिस कप्तान राकेश कुमार और कोसी रेंज के डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी को तमाम आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए दबाब भी बनाया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मुख्य आरोपी सहित कई अन्य अभी भी फरार चल रहे थे। आज सीजीएम कोर्ट में गब्बर मल्लिक ने आत्मसमर्पण कर दिया। बताते चलें कि गब्बर मल्लिक पर पांच हत्याओं के आरोप हैं और एक हत्या के मामले में वह आजीवन कारावास की सजा काटकर जेल से बाहर निकला है।

हथियारों से खेलने का शौक इस शातिर अपराधी को बचपन से रहा है। इसने छोटी उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रखा था। कोसी इलाके में इसकी गिनती बड़े शातिर शूटर और अपराधी के रूप में होती है। उमेश साह की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की बेबा पत्नी के आवेदन पर सदर थाने में कांड अंकित किया है। गब्बर मल्लिक की फरारी से पुलिस की काफी फजीहत और किरकिरी हो रही थी। गब्बर के सरेंडर करने से सहरसा पुलिस के बड़े अधिकारियों ने चैन की गहरी सांस ली है। अब आगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कब सहरसा पुलिस गब्बर मल्लिक को रिमांड पर लेकर पूछताछ करती है। अभीतक हत्या किस वजह से हुई है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। लोग हत्या की वजह भी जानना चाहते हैं।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.