बिहार में फिर से शुरू हुआ शूट आउट का दौर, 3 लोगों को उड़ाया.
पटना में डबल मर्डर से हड़कंप, डीलर समेत दो लोगों की हुई हत्या, रोहतास में RJD नेता की हत्या .
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में एकबार फिर से शूट आउट का दौर शुरू हो गया है.व्यापारी और नेता भी निशाने पर हैं.आज रविवार को पटना के दो अलग-अलग इलाकों में दो अलग-अलग शूट आउट की वारदातें हुई हैं.दो लोगों की जानें चली गई हैं. पहली घटना परसा बाजार थाना क्षेत्र की है जहां एक व्यक्ति की गंभीर वार कर के हत्या कर दी गई.दूसरी घटना में धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर बाजार में एक डीलर की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या की दोनों घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं और तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने दोनों मामले में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
धनरूआ थाना क्षेत्र के बीर बाजार में अपने घर पर बैठे एक 55 वर्षीय अधेड़ और जन वितरण विक्रेता खुबल यादव को देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. गंभीर स्थिति में खुबल यादव को पटना के एक निजी नर्सिंग में उपचार ले लिए ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने घटना के बाद जौदीचक जलालपुर गांव में छापामारी कर आधा दर्जन संदिग्ध ब्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है. पुलिस की मानें तो घटना का कारण पूर्व से गांव के कुछ लोगों से जमीनी विवाद है. हत्या उसी विवाद में हुई है. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि पुलिस इसके अलावे अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है. घटना के बाद से बीर बाजार में तनाव बना हुआ है.
दूसरी घटना पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र की है जहां कुरथौल के परशुराम चक में रमेश यादव नाम के एक व्यक्ति की सिर पर गंभीर वार कर हत्या कर दी गई और शव को एक गड्ढे में फेंक दिया गया. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय जन प्रतिनिधि गब्बर सिंह और ध्रुव यादव भी परिजनों से मिलने पहुंचे. बताया जाता है कि रमेश का गोतिया से जमीनी विवाद और पैसे का लेनदेन को लेकर झगड़ा चल रहा था और उसी को लेकर के घटना को अंजाम दिया गया है.
तीसरी शूट आउट की खबर बिहार के रोहतास जिले से आ रही है.अपराधियों ने जिला के करगहर में पैक्स अध्यक्ष विजेंदर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है. विजेंद्र यादव करगहर के प्रमुख भी रह चुके थे और फिलहाल पैक्स अध्यक्ष भी हैं. वो पिछले तीन दशक से लालू प्रसाद यादव तथा राजद से जुड़े हुए थे, साथ ही तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते थे. रविवार की सुबह सवेरे जब वो कुछ मजदूरों के साथ अपने धान के खेत में सोहनी कराने पहुंचे वहीँ उनकी हत्या कर दी गई.एक दिन में तीन तीन शूट आउट की वारदात से लोग दहशत में हैं.लगता है कि एकबार फिर से बिहार में खुनी खेल का दौर शुरू हो चूका है.निशाने पर व्यापारी और नेता हैं.विपक्ष का आरोप है कि जबसे महागठबंधन की सरकार बनी है अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.राज्य में भय और आतंक का माहौल कायम हो गया है.
Comments are closed.