पटना के बहादुरपुर में स्थानीय लोगों और छात्रों के बीच गोलीबारी, एक की मौत
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में आज भी सरेआम गोलीबारी हो गई है. सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर के अनुसार पटना के बहादुरपुर इलाके में गोलीबारी की घटना हुई है. सूत्रों के अनुसार यहां सैदपुर हॉस्टल और स्थानीय लोगों में खूनी झड़प हो गई है. इस झड़प में गोलीबारी हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दूसरा व्यक्ति गोली लगने के बाद गंभीररूप से घायल है. उसे PMCH में भर्ती कराया गया है. इलाके में स्थिति फिलहाल तनावपूर्व बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार हॉस्टल के करीब ही स्थित एक चाय की दूकान से झड़प की शुरुवात हुई. छात्रों की स्थानीय लोगों के साथ किसी बात को लेकर बकझक हो गई. बहस बढ़ते-बढ़ते फायरिंग तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि हॉस्टल के कुछ लड़कों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए PMCH ले जाया गया. जिन दो लोगों को गोली लगी, वे हैं – बलमा मांझी और पंडित मांझी. बलमा मांझी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि पंडित मांझी की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस का मानना है कि बर्चस्व की लड़ाई में यह गोलीबारी हुई है. अक्सर यहाँ स्थानीय लोगों के साथ छात्रों झड़प होती रहती है. लेकिन इस तरह से सरेआम गोलीबारी कर दो लोगों को गोली मार देने को लेकर ईलाके में दहशत और तनाव का माहौल कायम है. घटना के बाद बहादुरपुर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है. जिस तरह से राजधानी में सरेशाम गोलीबारी हुई है, उससे पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. सबसे बड़ा सवाल-क्या राजधानी के लोगों की सुरक्षा राम भरोसे है? अपराधी तो अपराधी क्या छात्रों को पुलिस और कानून का भय अब नहीं रहा? घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी फिरहाल इस घटना के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
Comments are closed.