City Post Live
NEWS 24x7

नवादा में मिला अपहृत बैंक मैनेजर का मोबाइल, 4 लोग लिए गए हैं हिरासत में, छापेमारी जारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

नवादा में मिला अपहृत बैंक मैनेजर का मोबाइल, 4 लोग लिए गए हैं हिरासत में, छापेमारी जारी

सिटी पोस्ट लाइव :  शेखपुरा से अपहृत बैंक मैनेजर जयवर्धन कुमार की खोजबीन में जुटी पुलिस को एक क्लू हाथ लगा है. राजगीर डीएसपी सोमनाथ वाली टीम ने जयवर्धन के मोबाइल बरामद करने के साथ इस मामले में 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इन लोगों के पास से अपहृत का मोबाइल मिला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए नालंदा पुलिस को नवादा के अकबरपुर थाना से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला.

राजगीर डीएसपी सोमनाथ अपनी टीम के साथ अपहृत बैक प्रबंधक के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए शनिवार को नवादा के अकबरपुर थाना के गरीब गांव पहुंचे.  इस बड़े ऑपरेशन में अकबरपुर थाना प्रभारी को भी शामिल रहने के लिए कहा गया था. लेकिन थाना प्रभारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. अपनी जगह उसने एक  कनीय पुलिस अधिकारी को इस अभियान में लगा दिया. डीएसपी सोमनाथ की टीम ने अशोक सिंह सहित उसके चार संगे-संबंधियों को हिरासत में लिया है.इनके पास से अपहृत बैंक मैनेजर का मोबाइल मिला है.

गौरतलब है कि शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के कसार गांव स्थित ग्रामीण बैंक के प्रबंधक जयवर्धन का अपहरण कर लिया गया था. उनके अपहरण की प्राथमिकी नालंदा जिले के राजगीर थाने में की गई थी. वे नालंदा के दामन खंधा के निवासी हैं. इससे पहले शनिवार शाम 6 बजे तक अपहरणकर्ताओं का लोकेशन पड़ोसी जिला नवादा के अकबरपुर के पहाड़ी व जंगली इलाके का मिला है. इसकी पुष्टि नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने भी कर दी है. दुर्गम इलाके में छापामारी के लिए एसटीएफ व अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी की मदद ली जा रही है. यह इलाका नक्सली भी है. इस मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है.पुलिस का कहना है कि अब बैंक मेनेजर के मोबाइल की वरमदगी से सही दिशा में अनुसंधान चल रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.