City Post Live
NEWS 24x7

शेखपुरा : युवकों ने शराब माफियाओं की सूचना पुलिस को दी, तो तस्करों ने 2 लोगों को जमकर पीटा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के सिरारी ओपी क्षेत्र अंर्तगत पिंड शरीफ गांव से शराब से जुड़ा एक मामला सामने आया है जहां, चौधरी टोला में आज सिरारी ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर एक व्यक्ति नगीना चौधरी को शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस मामले में शराब कारोबारियों ने सूचना दिए जाने का आरोप लगाकर अनिल महतो और संतोष कुमार को जमकर पीटा. वहीं, घायल संतोष ने बताया कि शराब कारोबारी को पुलिस पकड़ कर ले गयी तो शराब माफियाओ ने संतोष के घर पर चढ़कर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.

इसी की शिकायत घायल संतोष शेखपुरा एसपी कार्तिके के शर्मा से मिलकर करने आया था और जब तीन बाइक से संतोष कुमार, अनिल महतो, सतीश कुमार और किशोरी महतो वापस अपने घर पिंड जा रहा था कि अचानक चौधरी टोला पहुंचते ही सीताराम चौधरी, गोरे चौधरी, छोटे चौधरी, शिवू चौधरी, जितेंद्र चौधरी, शिकन्दर चौधरी और गिरफ्तार नगीना चौधरी का पुत्र प्रमोद चौधरी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दिया. इस दौरान घायल संतोष कुमार ने बताया है कि संतोष और अनिल महतो के पास नगद 2 लाख 40 हजार, सोने का चैन, मोबाइल और जरूरी कागजात को भी छीन लिया.

वहीं, घायल ने बताया है कि उसकी तीनो बाईकों को भी बुरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया है. गौरतलब हो कि पूरे बिहार में शराबबंदी है लेकिन शराब का कारोबार फल फूल रहा है और जब पुलिस कार्रवाई करती है तो दूसरे पर आरोप मढ़कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. ऐसे में जरूरत है कि शेखपुरा पुलिस ऐसे शराब कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे जो सरकार द्वारा लागू नियमों को ताक पर रखकर खुले आम धंधा कर रहा हो और बेवजह दूसरे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देता हो. वहीं. दोनों घायलों को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने शेखपूरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.