सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां के लोदीपुर पंचायत के पथरेटा गांव में मुखिया द्वारा ग्रामीणों से आवास के नाम पर हजारों की ठगी कर लिया गया है. इस बाबत ग्रामीणों ने बताया है कि 10% ब्याज पर रुपया लेकर आवास के नाम पर दिया गया था. जिसमें पथरेटा गांव के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा 5-5 हजार रुपया आवास के नाम पर दिया गया था. मुखिया द्वारा ग्रामीणों को बताया गया था कि रुपया दो तभी आवास योजना का लाभ मिल पायेगा.
ग्रामीणों द्वारा दो माह पहले ही पांच-पांच हजार रुपया मुखिया शारदा देवी के पुत्र कंचन कुमार को दिया गया लेकिन न ही राशि वापस हो पाया और न ही आवास मिल पाया ऐसे में ग्रामीणों ने मीडिया के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाते हुए वर्तमान मुखिया शारदा देवी और पुत्र कंचन कुमार पर कार्रवाई का मांग किया है. गौरतलब हो कि इस बार फिर पंचायत चुनाव में शारदा देवी मुखिया पद पर अपना नामांकन करवा चुकी है, जबकि उनका पुत्र कंचन कुमार जिला परिषद में नामांकन दर्ज करवाया है. वहीं, जब विकास के मुद्दे की बात करे तो लोदीपुर गांव में अब तक बीच सड़क पर नाले का बहाव जारी है.
यह मुख्य सड़क मार्ग शेखपुरा शाहपुर को जोड़ती है ऐसे में वही शेखपुरा वीडियो ने राजीव रंजन ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में रुपया वसूली को लेकर कोई लिखित आवेदन नहीं मिल पाया है इसलिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. ऐसे में देखना यह लाजमी होगा कि ऐसे मुखिया शारदा देवी और उनका पुत्र कंचन कुमार को जनता फिर से मौका देती है या उन्हें फटकार लगाती है क्योंकि मामला जनता से ठगी का है. इस बाबत दर्जन भर ग्रामीण उपस्थित होकर मीडिया के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाया है और किसोर कुमार, संजीव कुमार, रेणु देवी के साथ दर्जन भर ग्रामीणों में शिकायत किया है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट
Comments are closed.