City Post Live
NEWS 24x7

गुंडा थानेदार की शर्मनाक करतूत, चोरी का मामला दर्ज कराने पहुंचे वन-कर्मियों को जमकर धूना

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

गुंडा थानेदार की शर्मनाक करतूत, चोरी का मामला दर्ज कराने पहुंचे वन-कर्मियों को जमकर धूना

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस से अपराधी अब भले नहीं डरते  हैं लेकिन आम आदमी को पुलिस से अभी भी डरने की जरुरत  है.क्योंकि पुलिस अपराधियों के सामने भले कमजोर है लेकिन आम आदमी के लिए पुलिस आज भी एक बहुत बड़ा खतरा है.आम आदमी को अपराधियों से कम पुलिस से ज्यादा खतरा है. बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले से पुलिस गुंडागर्दी की ऐसी खबर आ रही है जिसे देखकर आपके रोंगटें खड़े हो जायेगें. पुलिस गुंडागर्दी का ये चेहरा इतना भयानक है, जिसे पूरी तरह से हम दिखा नहीं सकते.एक अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल से पुलिस गुंडागर्दी  का जो चेहरा है ,सामने आया है, वह हिला देनेवाला है.

फॉरेस्ट गेस्ट से टीवी चोरी का माला दर्ज कराने राजगीर थाने पहुंचे वन विभाग के 5 कर्मचारियों के साथ थानेदार जो कुछ किया ,वह बड़ा ही भयानक और शर्मनाक है. उनकी शिकायत पर कारवाई करने की बजाय थानेदार ने उन्हें ही जानवरों की तरह पीटना शुरू कर दिया. एक थानेदार गुंडा बन गया .वन-कर्मियों के हाथ पैर बाँध कर  पीटना शुरू कर दिया. 5 वन कर्मियों को हाथ पैर बांध इतनी बेरहमी से पिटाई की जिसे सुन पूरा बदन सिहर जाता है. थानेदार की यह गुंडागर्दी यह साबित करने के लिए काफी है कि पुलिस ही आम लोगों की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गई है.

अपने कर्मियों की पिटाई की खबर पाते ही  वन विभाग के रेंज अधिकारी थाने पर पहुंचे.उन्होंने जमकर एसपी के सामने हंगामा किया. उन्होंने  एसपी की जमकर क्लास लगाईं .उन्होंने इस मामले को लेकर एसपी को कोर्ट में घसीटे जाने की धमकी तक दे डाली.उन्होंने एसपी से सवाल किया कि अगर आपकी पुलिस इस तरह का बर्ताव सरकारी कर्मचारियों के साथ कर रही तो फिर आम जनता के साथ कैसा सलूक करती होगी.एसपी ने अपने थानेदार की गुंडागर्दी का संज्ञान लेते हुए  आनन फानन में  राजगीर के थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है.लेकिन सबसे बड़ा सवाल जब पुलिस ही इस तरह से गुंडागर्दी करेगी तो आम आदमी अपनी सुरक्षा के लिए किसके पास जाएगा.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.