शहाबुद्दीन की सुप्रीम कोर्ट से मांग, जेल परिसर में घूमने की चाहिए आजादी
सिटी पोस्ट लाइव : राजद के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने अनोखी मांग की है. शहाबुद्दीन जेल की सलाखों से अब बाहर निकलना चाहते हैं. मतलब जेल से आजादी नहीं बल्कि जेल के ही परिसर में घुमने की आजादी चाहिए. इसे लेकर पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने कोर्ट से यह मांग की है कि उन्हें तिहाड़ परिसर में घुमने दिया जाए. इस शहाबुद्दीन ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दिया है.
उनकी इस आजादी वाली पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. शहाबुद्दीन ने पिटीशन में कहा है कि उसे एकांतवास में रखा गया है. क्या उसे हमेशा एकांतवास में रखा जाएगा. मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को कहा कि शहाबुद्दीन की याचिका पर गौर करें. हालांकि कोर्ट ने ये भी साफ किया कि वो उससे किसी को खतरा है या उस पर खतरा है ये तय करना अदालत का काम नहीं है.
आपको बता दें कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन काफी वक्त से दिल्ली के तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही शहाबुद्दीन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सरकारी वकील को गुंडा कहा था, इसके साथ ही बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने सरकारी वकील को कहा था कि तुम जैसा कितना वकील देखे हैं.
Comments are closed.