City Post Live
NEWS 24x7

सरकारी वकील से सुनवाई के दौरान मो. शहाबुद्दीन की हो गई भिडंत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सरकारी वकील से सुनवाई के दौरान मो. शहाबुद्दीन की हो गई भिडंत

सिटी पोस्ट लाइव: बहुचर्चित प्रतापपुर गोली कांड से जुड़े सेशन मामला 287/2007 में गवाही के बिंदु पर अभियोजन एवं बचाव पक्ष की सुनवाई के दौरान  पूर्व सांसद शहाबुद्दीन भड़क गए और pp के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. उन्होंने कठोर शब्दों का प्रयोग कर सुनवाई को प्रभावित कर दिया.सूत्रों के अनुसार बाहुबली नेता पूर्व संसद मोहम्मद शहबुदीन की शुक्रवार को जेल कोर्ट में गठित विशेष अदालत में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. इस पेशी के दौरान मोहम्मद शहाबुद्दीन पटना से पहुंचे सीनियर public procecuter (PP) जयप्रकाश सिंह और उनके असिस्टेंट के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे.

सूत्रों के अनुसार  शुक्रवार को Mohammad Shahabuddin के कुल 10 मामलों में Video Conferencing के माध्यम से सिवान  के जेल कोर्ट में गठित विशेष अदालत में सुनवाई हो रही थी. इस दौरान वे पटना से आए सीनियर PP जयप्रकाश सिंह और उनके असिस्टेंट पर भड़क गए और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. पूर्व सांसद के खिलाफ सरकारी वकील ने कोर्ट समाप्त होने के बाद सिवान ADJ 1 के कोर्ट में एक पिटीशन दायर कर मामला दर्ज कराने का ऐलान कर दिया है.

जेल के अंदर गठित विशेष अदालत में हुए अव्यावहारिक घटनाक्रम का हवाला देते हुए अभियोजन पक्ष ने विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शुक्ला की अदालत में आवेदन देकर Video Conferencing के द्वारा हुए घटनाक्रम को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखने का निवेदन किया है.अभियोजन पक्ष ने आवेदन में धमकी दिए जाने का भी जिक्र किया है और अदालत से Video Conferencing की रिकॉर्डिंग को भविष्य के लिए प्रमाणित सबूत बताया है. बताया जाता है कि विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शुक्ला की अदालत में तीन सेसन मामले सुनवाई के लिए निश्चित थे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.