City Post Live
NEWS 24x7

मुंगेर : सुरक्षाबलों ने किया नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम, 15 किलो का केन बम बरामद

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मुंगेर : सुरक्षाबलों ने किया नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम, 15 किलो का केन बम बरामद

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. लखीसराय जिला के चानन थाना अंतर्गत पकड़ाए हार्डकोर नक्सली कैलाश कोड़ा के निशानदेही पर पहाड़ी इलाका हनुमंथान के तीन मुहाने पर पुलिस को टारगेट करने के लिए लगाए गए 15 किलो का केन बम को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है. बता दें बम इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज से पूरा जंगल दहल गया.

बता दें पिछले कुछ दिनों से मुंगेर रेंज के डीआईजी मनु महाराज के निर्देश पर नक्सल प्रभावित जिला मुंगेर, जमुई और लखीसराय में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षाबलों को 15 किलो का केन बम मिला जिसे जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया. मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि नक्सलियों द्वारा हाल के दिनों में की गई वारदात के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इन तीन जिलों के सयुंक्त अभियान में तीनों जिला की पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ, और एसएसबी की टीम शामिल रही.

मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.