संकट में बिक्रमगंज के SDPO, उनके खिलाफ शुरू हो गई है विभागीय कार्रवाई
सिटी पोस्ट लाइव : अनुसन्धान कार्य में लापरवाही बरतने वाले बिक्रमगंज के एसडीपीओ राजकुमार संकट में हैं. अब उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू हो गई है. गृह विभाग ने सीआईडी के आईजी को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार पर उनके एसपी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने लंबित केस के अनुसंधान में दिलचस्पी नहीं दिखाई.साथ हीं उनके कार्यकाल में लंबित कांडों की संख्या में कमी के बजाए वृद्धि हो गई.
रोहतास एसपी ने भी बिक्रमगंज एसडीपीओ के खिलाफ पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट किया था. तमाम आरोपों के संबंध में गृह विभाग ने एसडीपीओ से जवाब मांगा था. एसडीपीओ की तरफ से दिए गए गए जवाब को गृह विभाग ने खारिज कर दिया है.अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. गृह विभाग ने आरोपी एसडीपीओ को 10 दिनों के भीतर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है.
जाहिर है बिक्रमगंज एसडीपीओ अब कार्रवाई से बच नहीं पायेगें. पुलिस मुख्यालय भी उनके कामकाज से संतुष्ट नहीं है.गौरतलब है कि डीजीपी खुद हर जिले और थाने में जा जाकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं. थानेदार से एकर एसपी सबके कामकाज का लेखाजोखा ले रहे हैं.
Comments are closed.