City Post Live
NEWS 24x7

सहरसा में स्कूल वाहनों एवं मोटरसाइकिल की जांच पड़ताल शुरू, वाहन चालकों में हडकंप

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सहरसा में स्कूल वाहनों एवं मोटरसाइकिल की जांच पड़ताल शुरू, वाहन चालकों में हडकंप

सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा सदर थाना क्षेत्र के महिला थाना गेट के समीप परिवहन विभाग द्वारा स्कूल वाहनों एवं दो पहिया वाहनों की जांच बुधवार की सुबह से लेकर दोपहर बाद तक की गयी। इस क्रम में शहरी क्षेत्र के कई विद्यालयों के वाहनों की जांच की गई। इस जांच में करीब एक दर्जन स्कूल के वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर लिया गया। MVI संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची विभागीय टीम ने करीब दर्जन भर निजी विद्यालयों के वाहनों की पड़ताल की। खाली गाड़ियों को तुरंत ही जब्त कर लिया गया। करीब 15 गाड़ियों में बच्चे सवार होने के कारण उन गाड़ियों के कागजात को जब्त कर कार्यालय बुलाया गया है।हालांकि कुछ वाहन में थोड़ी बहुत कमी पाई गई तो, उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

सहरसा में स्कूल वाहनों एवं मोटरसाइकिल की जांच पड़ताल शुरू, वाहन चालकों में हडकंप

इस कारवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मची रही। इस दौरान कई ट्रिपल लोडिंग बाईकों को भी जब्त किया गया। MVI संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश अनुसार अब बिना हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट की गाड़ी को भी जब्त किया जाएगा।इतना ही नहीं, बिना ISI मार्का के डुप्लीकेट हेलमेट बेचने वाले दुकानदारों पर भी दुकान सील कर उचित कार्यवाई की जाएगी।विभाग ने आज निजी स्कूल के कई गाड़ियों को सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश की अवहेलना को लेकर जब्त किया है। बताते चलें कि इस इलाके में सुप्रीम कोर्ट के मानक के अनुसार किसी भी निजी स्कूल की गाड़ी नहीं चलती है। परिवहन विभाग ने सभी गाड़ियों को थाना चौक पर जब्त किया। चेकिंग अभियान में ट्रैफिक इंचार्ज नागेंद्र राम, महिला थाना के पुलिस अधिकारी, कई सिपाही सहित अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.