सिटी पोस्ट लाइव: सरकारी कर्मचारी और अधिकारी ही शराबबंदी को पलीता लगाने में जुटे हैं. कभी अस्पतालों तो कभी स्कूलों को मयखाना बना देने की खबर आती है तो कभी सरकारी दफ्तर में ही महफ़िल सज जाती है.अब जिले के अकोढ़ी गोला प्रखंड कार्यालय के नाजिर द्वारा शराब पीकर अपने ही दफ्तर में बवाल मचाये जाने का मामला सामने आया है. खबर के अनुसार ने प्रखंड कार्यालय के नाजिर ने शराब के नशे में चूर होकर अपने ही कार्यालय में उत्पात मचाना शुरू कर दिया. समझाने आए साहबों को भी फटकार लगा दी.जब मामला बिगड़ने लगा तो पुलिस को सूचना दी गई.पुलिस ने नाजिर को हिरासत में लेकर जब उसका मेडिकल टेस्ट कराया तो उसके खून में 94 फीसदी अल्कोहल की मात्रा पायी गयी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. अब उसकी नौकरी पर भी बन आने की संभावना है.
संतोष कुमार नामक अकोढ़ी गोला प्रखंड कार्यालय का नाजिर अक्सर शराब पीकर ही कहीं आता-जाता था. सोमवार को कार्यालय में भी वह शराब के नशे में धुत होकर आया. अपने कार्य को लेकर आए लोगों से उसने गाली से ही बात करता रहा. लोगों ने बताया कि उसकी इस आदत से सहकर्मी यहां तक कि साहब भी पहले से ही वाकिफ थे. अक्सर उसके साथ प्रखंड मे चलने वाली योजनाओं के बिचौलिये और दलालों का साथ देखा जाता था. स्थिति बिगड़ते देख बीडीओ की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने उसे गिरफ्तार कर उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा.
बहरहाल शराबी नाजिर के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि नौकरी से उसकी बर्खास्तगी की दिशा में कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.हाजत में जाते उसका नशा काफूर हो गया. फिर उसने अधिकारियों के पैर पकड़ कर नौकरी की भीख मांगने लगा.
Comments are closed.