पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर बालू-माफिया के गुंडों ने पिटा,कई पुलिसकर्मी जख्मी
अवैध बालू कारोबारियों का पुलिस पर हमला, दारोगा समेत 3 जख्मी; किसी तरह भागकर बचाई जान
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में शराब और बालू माफिया अनाप-शनाप की हो रही कमाई से बौउरा गए हैं.अब पुलिस को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. छपरा जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर घाट पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफिया के गुंडों ने हमला बोल दिया. माफिया के गुंडों ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस घटना में एक दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. बालू माफिया के गुंडों ने खदेड़-खदेड़कर पुलिस जवानों पिटा और उनके ऊपर रोड़ेबाजी की.पुलिस के जवानों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई.
गौरतलब है कि छपरा जिले के सोनपुर से लेकर डोरीगंज व सिताब दियारा के घाटों पर बालू माफिया का कब्ज़ा है. पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है.जब भी पुलिस छापेमारी करने पहुँचती है ,बालू माफिया उसे खदेड़ देते हैं. शनिवार को छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया . गुंडों ने पुलिस टीम जमकर पथराव कर कई जवानों को घायल कर दिया.पुलिस के अनुसार घाट पर बालू का अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस टीम जैसे ही पहुंची वहां पर ट्रैक्टर पर बालू लदा जा रहा था. टीम का नेतृत्व कर रहे दारोगा जगदीश प्रसाद ने जैसे ही ट्रैक्टर को जब्त किया सैकड़ों की संख्या में हथियार एवं लाठी डंडे से लैस लोग पहुँच गए .पुलिस बल पर हमला बोल दिया. पुलिस से जब्त दोनों ट्रैक्टरों को छुड़ा ले गए. हमले में पुलिस बल के जवानों से हथियार छिनने का भी प्रयास किया गया. इस हमले मे एएसआई जगदीश प्रसाद सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए है.
इस हमले के बाद डीएम और एसपी ने बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ देर रात तक ऑपरेशन शुरू किया . करीब 30 से अधिक बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर व अन्य वाहन जब्त किए गए. इस दौरान कुछ घाटों पर बालू के स्टॉक को भी सीज किया गया. यह करवाई सोनपुर एवं नयागांव थाने के सीमावर्ती क्षेत्र पर एनएच-19 के समीप स्थित कल्लू घाट पर हुई.बड़ी संख्या में पुलिस को देख कल्लू घाट पर अवैध बालू कारोबारियों में भगदड़ मच गई और कारोबारी भाग निकलें.
Comments are closed.