खनन विभाग के अधिकारियों पर बालू माफिया का हमला, जान बचाकर भागे
रोहतास जिले के डिहरी थाना के पहलेजा गावं में ये हमला हुआ है, अधिकारियों को जमकर धूना
सिटी पोस्ट लाइव : जब अवैध कारोबार का दायरा बहुत बढ़ जाता है तो खतरा भी बढ़ जाता है. बालू माफिया आजकल खूब कमाई कर रहे हैं. बालू का कृत्रिम कमी पैदा कर अनाप-शनाप दम पर उसे बेंच रहे हैं.अवैध बालू के खनन पर अंकुश लगाने की कोशिश का वो तगड़ा जबाब अब देने लगे हैं. रोहतास में बालू माफियाओं का एक बार फिर तांडव देखने को मिला है. खनन में लगे माफियाओं ने अवैध रूप से भंडारण किए गए बालू का उठाव करने गए सरकारी लोगों पर हमला कर दिया तथा गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले.
पुलिस के अनुसार डिहरी थाना के पहलेजा गावं में ये हमला हुआ है. जिले में 30 जून के बाद सोन नदी से बालू की उगाही बंद है. इसके बावजूद बालू माफिया लगातार बालू निकालकर उसे अवैध रूप से भंडारण कर रहे हैं और बालू की कालाबाजारी कर रहे हैं. पिछले दिनों पटना जोन के आईजी नैयर हसनैन खान जब रोहतास आए तो उन्हें इसकी शिकायत मिली. इसके बाद आईजी के निर्देश पर पिछले 3 दिनों से बालू माफिया पर कार्रवाई चल रही है. आज जब खनन विभाग की टीम माइनिंग इंस्पेक्टर धर्मवीर के नेतृत्व में बालू जब्त करने पहलेजा की तरफ गई तो 25 की संख्या में आये लोगों ने टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी तथा मारपीट करने लगे.
इस हमले में बालू बंदोबस्ती के लिए प्राधिकृत कंपनी आदित्य मल्टीकाम के तीन कर्मी सहित कई लोगों को चोटें लगी. ये लोग किसी तरह से वहां से बचकर निकले और अपनी जान बचाई. गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों में रोहतास जिला के डेहरी इलाके से 3 हजार सीएफटी से अधिक भंडारण किए अवैध बालू को जब्त किया गया है. इस जप्त बालू को बालू घाट का ठेका लेनेवाली कंपनी के जिम्मे सौंपा गया है.दरअसल, पिछले कुछ सालों से ज्यादातर अपराधी और बाहुबली नेता बालू के कारोबार से जुड़ गए हैं. उनके कारोबार से जुड़ने के बाद से ही बालू खनन बाहुबलियों का कारोबार बन गया है. आज की तारीख में कोई शरीफ व्यक्ति या नामी-गिरामी कंपनी बालू घाटों का ठेका लेने की हिम्मत नहीं दिखा सकती .
Comments are closed.