समस्तीपुर : 3 अक्टूबर से लापता डॉक्टर लौटे घर, परिजनों ने जताई थी अपहरण की आशंका
सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर के जाने-माने डॉक्टर गौरव आनंद बीते 3 अक्टूबर से लापता थे, जो अब घर लौट आए हैं. अनहोनी की आशंका से परेशान घर में उनकी सकुशल वापसी से खुशी की लहर है. इधर पुलिस तफ्तीश में जुटी है कि क्लिनिक से घर के लिए निकले डॉ इतने दिनों तक कहां गायब रहे. बता दें हर दिन की तरह डॉक्टर गौरव 3 अक्टूबर क्लिनिक से घर के लिए निकले थे लेकिन घर नहीं आए. देर शाम तक जब गौरव आनंद अपने घर वापस नहीं आए तो उनके पिता डॉक्टर आनंद कुमार ने 04 अक्टूबर को नगर थाना में इसकी सूचना दी. गौरव के परिजनों ने अपहरण की भी आशंका जताई थी.
जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी. लेकिन गौरव का कहीं पता नहीं चला. उनका मोबाईल भी 3 अक्टूबर की रात ही बंद हो गया था. जिससे अपहरण की आशंका और गहराने लगी. हालांकि जब दो दिनों तक उनका फोन नहीं लगा और न किसी का आया तो ये तय हो गया कि उनका अपहरण नहीं हुआ, लेकिन अनहोनी की आशंका और गहरी हो गई. कि कहीं उनकी किसी ने हत्या तो नहीं कर दी.
बहरहाल एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के सही-सलामत घर लौट आने पर हर ओर खुशी छाई हुई है. हालांकि पुलिस पूछताछ से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतने दिनों तक डॉक्टर कहां और क्यों लापता थे. बताया जा रहा है कि लापता डॉक्टर पिछले कुछ समय से अवसाद में हैं और इलाज लेने से इन्कार कर चुके हैं. इससे भी घटना के तार जोड़े जा रहे हैं.
समस्तीपुर से नवीन वर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.