सिटी पोस्ट लाइव: समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, नगर थाना जिला समस्तीपुर जो कई हत्या एवं आर्म्स एक्ट के कांडो में फरार चल रहा था. इनकी गिरफ्तारी अनु० पु० पदाधिकारी सदर समस्तीपुर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर लगातार तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर छापामारी कर गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि मोहम्मद चांद मथुरापुर घाट के पास देखा गया.
इस सूचना पर गठित एसआईटी टीम एवं थाना अध्यक्ष मथुरापुर द्वारा सूचना प्राप्त करते हुए चेकिंग किया जा रहा था. इसी क्रम में मोहम्मद चांद को लोडेड हथियार के साथ मथुरापुर घाट पर पकड़ा गया. वहीं, पूछताछ के दौरान उन्होंने विगत वर्ष में मनमोहन झा हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. बताया कि इनका साथी शशि राय को मनमोहन झा से विवाद था इसी को लेकर सोनबरसा चौक के पास मनमोहन झा को करीब 10 गोली मारकर हत्या किया था.
यह भी कहा कि, करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हम लोगों को गौरव एवं सौरव मोहन की हत्या करने का सुपारी 5 लाख में मिला था. इसमें सौरभ मोहन के चालक का हत्या डीएवी पब्लिक स्कूल मोहनपुर के पास किए थे. वर्ष 2017 में एक लड़का को उठाकर ले जाकर शशि राय के घर पर गला काटकर हत्या किए थे. एक वकील का हत्या रेलवे ट्रैक पर पैसा लेकर किए थे. कई कांडों में पूर्व में जेल गए थे. वहीं, अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.
समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.