City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर बालिका गृह काण्ड पर 14 जनवरी को आएगा साकेत कोर्ट का फैसला.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले पर पूरी हो चुकी है सुनवाई, आज कोर्ट सुनाएगा फैसला.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुजफ्फरपुर बालिका गृह काण्ड पर 14 जनवरी को आएगा साकेत कोर्ट का फैसला.

सिटी पोस्ट लाइव : आज बिहार के लोगों की नजरें दिल्ली के साकेत कोर्ट के फैसले पर टिकी  थी..बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट आज अपना फैसला सुनाने वाला था. लेकिन जज की अनुपस्थिति की वजह से आज फैसला नहीं आया. अब इस मामले पर फैसला 14 जनवरी को आएगा. सात महीने की सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर को सीबीआइ ने इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया है. कोर्ट आज  ब्रजेश ठाकुर समेत कुल 20 आरोपितों के खिलाफ पॉक्सो कानून, दुष्‍कर्म आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं में सजा का एलान करेगी.गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के बालिका गृह की 40 लड़कियों की प्रताड़ना व दुष्कर्म से जुड़े इस बड़े मामले का खुलासा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की सोशल ऑडिट रिपोर्ट से हुआ था. जांच सीबीआइ को सौंपी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को बिहार से दिल्‍ली के साकेत कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था. मामले की मॉनीटरिंग सुप्रीम कोर्ट कर रहा है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार इस मामले की सुनवाई साकेत कोर्ट में 23 फरवरी 2019 से चल रही थी. कोर्ट में पीड़ितों ने अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली दास्‍तान बताई थी. सुनवाई के बाद सितंबर 2019 में कोर्ट ने सुनवाई करके अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.अब  चौदह जनवरी को साकेत कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.