रोहतास : शराब माफियाओं के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं ने खोला मोर्चा, झाड़ू से की जमकर पिटाई
सिटी पोस्ट लाईव : रोहतास जिले में शराब माफियाओं पर पुलिस प्रसाशन मुस्तैदी से कार्य कर रही है. आए दिन अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ा जाना इसी मुस्तैदी का फलाफल है. हालांकि निचले स्तर के लोगों की मिली भगत से कारोबार अब भी फलफूल रहा है. पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी अफसोस अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध शराब के माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में पुलिस बेबस नज़र आ रही है. इस कड़ी में जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर की महिलाओं ने शराबी और शराब माफियाओं के विरुद्ध कमर कस ली है. साथ ही महिलाओं ने रघुनाथपुर गांव में शराब माफियों की जमकर पिटाई भी की.
दरअसल पुलिस की दबिश के बाद भी गुप्त तरिके से शराब का कारोबार खूब फलफूल रहा था. गांव में धड़ल्ले से शराब की बिक्री होती थी. उसके बावजूद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती थी. लिहाज़ा आए दिन गांव में शराब की वजह से विवाद हो जाया करता था. आखिरकार गांव की महिलाओं का शराब माफियाओं के ऊपर गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद महिलाओं ने एक समूह बना कर शराब माफियाओं को झाडू से जमकर पीटा, साथ ही शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया.
महिला समूह की सीमा देवी ने बताया की गांव में तीस से 40 जगह पर शराब बेची जाती है. महिला समूह ने कहा कि शराब बंद करने की जगह पर स्थनीय स्तर पर पुलिस पैसा लेकर कुछ नहीं करती है. नोखा थाना एवं उत्पाद विभाग के कर्मी शराब बेचने वालों से पैसा लेकर शराब बेचवाती है जिसकी शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती है. जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो अब महिलाओं ने खुद ही सरकार की शराबबंदी लागू करने के लीये कमर कस ली है.
इस महिला समूह में शराबबंदी अभियान में कौशल्या देवी, अंजली देवी, पूनम देवी , सीमा देवी, फुलवंती देवी, मुन्नी देवी, सोनिया देवी, उषा देवी, शकुंतला देवी, सुनीता देवी, देवंती देवी, उर्मिला देवी, सोनिया देवी, नैना देवी, दुर्गावती देवी, मुनिया देवी , संजू देवी, मुनि देवी, चिंता कुमार, उषा देवी, राजेश्वर कुमार, संजू देवी, प्रमिला देवी, किरण देवी, मोहन चौधरी, विकेश चौधरी, धीरेंद्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, अमन कुमार, मुकेश कुमार, कौशल्या देवी, अंजली देवी सहित गांव की अन्य लोग भी शामिल रहे.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.