City Post Live
NEWS 24x7

ग्रामीण सडकों के निर्माण के नाम पर मची है लूट, हजारों ठेकेदारों को नोटिस.

बिहार के 1600 ठेकेदारों को भेजा गया टर्मिनेशन नोटिस,काली सूची में डालने की चल रही तैयारी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

ग्रामीण सडकों के निर्माण के नाम पर मची है लूट, हजारों ठेकेदारों को नोटिस.

सिटी पोस्ट लाइव : ग्रामीण सडकों के निर्माण में बड़े पैमाने पर हेरफेर चल रहा है.ठेकेदार ग्रामीण सड़कें घटिया क्वालिटी का बना रहे हैं और शर्तों के मुताबिक़ उसे मेंटेन भी नहीं कर रहे हैं. दो दो साल से ग्रामीण सड़कें बदहाल हैं लेकिन उनकी मरम्मती नहीं हो रही है. ग्रामीण कार्य विभाग के निरीक्षण में जिन ग्रामीण सड़कों में गड़बड़ी मिली थी उसमें से करीब 70 फ़ीसदी का मरम्मत कार्य हुआ है, लेकिन अभी भी 30 फ़ीसदी सड़कों को संबंधित ठेकेदारों ने मरम्मत नहीं किया है.

विभाग वैसे ठेकेदारों को टर्मिनेशन नोटिस भेजा है अब इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की तैयारी है.पूरे राज्य में 1600 ठेकेदारों को टर्मिनेशन नोटिस भेजी गई है इनको काली सूची में डाला जाएगा यानी कि आगे से सरकार की तरफ से कोई ठेका नहीं मिलेगा. साथ ही उन्होंने जो सड़के बनाई है उसकी लागत की 20 फ़ीसदी की राशि की वसूली की जाएगी.

गौरतलब है कि ग्रामीण कार्य विभाग ने पूरे बिहार में 22000 ग्रामीण सड़कों की जांच कराई थी. जांच में 14,000 से अधिक सड़कों में खराबी पाई गई थी. विभाग की सख्ती के बाद 10138 ग्रामीण पथों की मरम्मत कर दी गई 2660 पथों की मरम्मत  का कार्य चल रहा है.लेकिन सिटी पोस्ट की खबर के अनुसार ग्रामीण सडकों के मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है.किसी तरह से गड्ढ़े भर कर उसे काली कर तस्वीर लेकर ठेकेदार बिल की निकासी कर रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.