सिटी पोस्ट लाइव : इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रहे रुपेश सिंह का परिवार आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचा है। सीएम से मिलने वालों में रुपेश सिंह की मां, उनकी पत्नी नीतू सिंह, दोनों बच्चे,और बड़े भाई नंदेश्वर सिंह हैं।
रुपेश सिंह के परिजनों से पहले बिहार के डीजीपी एसके सिंघल, पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा भी सीएम आवास पहुंचे थे। इनलोगों से पहले जेडीयू के विधान पार्षद संजय झा भी वहां पहुंचे थे। दो दिनों पहले ही जब पटना एसएसपी ने छपरा जाकर रुपेश की पत्नी से मुलाक़ात की थी, तभी यह स्पष्ट हो गया था कि परिवार मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगें उनके सामने रखेगा।
परिवार सीएम से मिलकर रुपेश हत्याकांड में पटना पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाएगा और सीबीआई से जांच कराने की मांग करेगा। हालांकि इसपर CM क्या कहेंगे यह उनके बाहर आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।रुपेश सिंह के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह ने कहा है कि सीएम से परिवार को न्याय देने की मांग करेंगे, चाहे वह पटना पुलिस से मिले या सीबीआई से। उन्होंने कहा कि पटना पुलिस ने जिस आरोपी रितुराज को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उसने ही रूपेश की हत्या की है। पटना पुलिस ने घर पर आकर जो साक्ष्य दिखाए हैं, इसमें रितुराज ने ही उन्हें गोली मारी है। हालांकि जो कारण पुलिस बता रही है, इसे परिवार खारिज करता है।
Comments are closed.