City Post Live
NEWS 24x7

रुपेश हत्याकांड: आज राज्यपाल से मिलेगें विपक्ष के नेता, करेगें CBI जांच की मांग.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के चर्चित रूपेश हत्याकांड मामले को सुलझा लेने का दावा कर पटना पुलिस बुरी तरह फंस गई है.पटना पुलिस सबके निशाने पर आ गई है.उसकी थ्योरी किसी के गले नहीं उतर रहा है. रूपेश सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने जो मर्डर की जो कहानी सुनायी है, उसे रूपेश की विधवा नीटू सिंह ने झूठ का पुलिंदा करार दिया है. रूपेश की पत्नी नीतू सिंह ने कहा है कि रोड एक्सीडेंट के बाद रूपेश सिंह की किसी से कोई मारपीट नहीं हुई थी. पुलिस जिस जगह पर एक्सीडेंट की बात बता रही है वहां एक्सीडेंट हुआ ही नहीं था. एक्सीडेंट के बाद रूपेश की गाड़ी का किसी ने पीछा नहीं किया था.

रूपेश सिंह हत्याकांड के खुलासे के बाद नीतू सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस जो बोल रही है वह बिल्कुल गलत बात है. रूपेश सिंह ने कहां मारपीट की, कहां है वीडियो फुटेज. पुलिस मुझे सीसीटीवी फुटेज दिखाये. रूपेश सिंह की हत्या की जो कहानी सुनायी जा रही है वह सही नहीं है. किसी को बचाया जा रहा है. नीतू सिंह बोली-मुझे न्याय चाहिये.

रूपेश के परिजन ही पुलिस की कहानी को सिरे से खारिज नहीं कर रहे हैं. रूपेश को जानने वाले भी इसे मानने को तैयार नहीं हैं. अब बिहार के पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों को एक बड़ा समूह गुरूवार को राज्यपाल से मिलेगा. और मामले की सीबीआई जांच की मांग करेगा..

गौरतलब है कि पटना पुलिस ने दावा किया है कि पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या के पीछे रोडरेज का मामला है. एसएसपी के इस दावे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किसी खास को बचाने के लिए पुलिस बकरा तलाश रही थी और उन्हें बकरा मिल गया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.