City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर : दिन-दहाड़े HSBC बैंक के बाहर बन्दूक दिखा 2.10 लाख रूपये की लूट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुजफ्फरपुर : दिन-दहाड़े HSBC बैंक के बाहर बन्दूक दिखा 2.10 लाख रूपये की लूट

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर में इनदिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. रोज कोई न कोई वारदात को अंजाम देने से अपरधी नहीं कतराते हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के धर्मशाला चौक स्थित HSBC बैंक से जुड़ा है. जहां अपरधियों ने बन्दुक दिखाकर दो लाख दस हजार रूपये लूट लिए. जानकारी अनुसार निजी बैंक के सामने उसमें जमा करने लाए गए 2.10 लाख रुपये दिन-दहाड़े लूट लिए गए. जब इसका विरोध किया गया तो अपरधियों ने गोली मार देने की धमकी दी और फायरिंग करते हुए बाइक से चलते बने. घटना मुजफ्फरपुर के साहेबगंज स्थित धर्मशाला चौक पर एचएसबीसी बैंक की साहेबगंज शाखा के सामने रविवार को हुई.

बताया जाता है कि बैंक का सीएसबी संचालक बाइक से रुपये जमा करने बैंक शाखा आया था. संचालक अपनी बाइक से उतर ही रहा था कि अपराधियों ने उससे पिस्‍टल के बल पर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. घटना के दौरान जब सीएसबी संचालक ने विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग की. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर दी है. जगह-जगह जांच की जा रही है. लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं मिली हे.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में पूरे प्रदेश में हत्या और लूट की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी अपराधी पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते है. वही सीएम नीतीश कुमार ने भी बिहार में अपरधियों के बढ़ते आतंक को देखते हुए पुलिस प्रशासन को चेता चुके है. लेकिन फिर भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.