City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास में सिरफिरे का तांडव, महिला समेत दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, दो की हालत नाजुक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रोहतास में सिरफिरे का तांडव, महिला समेत दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, दो की हालत नाजुक

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास के तिलौथू प्रखंड के मिर्जापुर गाँव में एक बड़ी घटना घटित हुई. जहां एक बहसी युवक ने घर में घुसकर पांच लोगों पर वार कर घायल कर दिया. जिसमें 3 लोगों की बाद में मौत हो गई. इस ह्रदय विदारक घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह गाँव के सुनील यादव नामक युवक एकाएक अपने पड़ोसी उपेन्द्र यादव के परिवार के सदस्यों पर कुल्हाड़ी और फावड़ा लेकर टूट पड़ा. सामने मिली उपेन्द्र यादव की पत्नी पर पहला वार किया. फिर एक-एक कर सामने आये घर के चार बच्चों को अपना शिकार बनाता गया. कुल पांच लोगों को लहूलुहान कर हत्यारा सुनील फरार होने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. पुलिस द्वारा मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है.

दरअसल सुनील यादव एवं एक अन्य सहयोगी की मदद से दरोगा यादव के घर कुल्हाड़ी और फावड़ा लेकर पहुंचा. जिसके बाद उसने बारी-बारी महिला और चार बच्चों पर वार किया. वार करने के बाद हत्यारा वहां से भाग निकला. लेकिन जैसे ही स्थानीय लोगों की इस घटना की जानकारी मिली तो भागते हुए उपेन्द्र यादव के घर पहुंचे. भीतर का नजारा देख सब परेशान हो गए. एक महिला और चार बच्चे खून से लतपत जमीन पर पड़े हुए थे. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. लेकिन अस्पताल लाने के क्रम में घायल महिला और रवि नामक तीन वर्षीय बच्चे ने दम तोड़ दिया. जबकि एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. जबकि शेष दो बच्चों की हालत चिंताजनक है. वही इस घटना से पूरे इलाके में तनाव और भय व्याप्त है.

बता दें घटना की सुचना मिलने के बाद ही पुलिस ने आरोपियों की खोज शुरू कर दी. उनके ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा जहां से आरोपी फरार होने वाले थे, लेकिन इससे पहले वो भागते पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस की माने तो सुनील ने अपना कसूर भी कबूल लिया है. मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस अधिकारी, डेहरी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के इलाज के लिए पहल की. फिर मौके से फरार हुए हमलावर को पकड़ने के लिए तिलौथू और सीमावर्ती अमझोर थाने की पुलिस को टास्क दिया गया. घटनास्थल से लगभग पांच किमी दूर भाग रहे सुनील यादव को सैनी पहाड़ी पर पकड़ा गया. उससे पूछताछ चल रही है. पुलिस ने बताया कि सुनील कुमार यादव एवं अन्य द्वारा पांच लोगों पर धारदार फावड़े से वार किया गया. जिससे दो बच्चों समेत एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि दो लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में लालसा देवी 40 वर्ष पति दरोगा यादव तथा छोटू कुमार 3 वर्ष पिता जिमीदार यादव, गोलू कुमार उम्र 4 वर्ष पिता ओमप्रकाश यादव उर्फ रवि यादव तथा घायलों में सुनीता देवी 40 वर्ष पत्नी उपेन्द्र यादव तथा आरती कुमारी उम्र 5 वर्ष पुत्री उपेन्द्र यादव के नाम शामिल हैं. इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा अन्य के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम हेतु सासाराम भेजा जा चुका है. घटना का कारण पारिवारिक दुश्मनी बतायी जा रही है. हालांकि अबतक पूछताछ चल रही है. जिसके बाद ही पता चल पायेगा की आखिर दुश्मनी किस बात को लेकर थी. जिसके कारण सुनील इतना बहसी बन गया.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.