सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से देश भर से ऑक्सीजन की किल्लत कि लगातार खबरे आ रही है. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की मारा-मारी है ऐसे में लोगो को मनमाने दाम पर अपने मरीजों की जान बचाने के आस में औने पौने दाम पर ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है. ऐसे में धंधेबाज इस आपदा को अवसर बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे. उसी कड़ी में ऑक्सीजन सप्लायर द्वारा लोगो की परेशानियों को नजरअंदाज
कर मोटी कमाई करने के लिये कालाबाजारी के लिए सैकड़ो की संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर का भंडारण करके उसे 30 से 35 हजार में बेच रहे थे.
रोहतास जिले के डेहरी- ऑन-सोन में प्रशासन की टीम ने छापा मारकर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के गोरखधंधा को उजागर किया है वही छापेमारी कर 129 ऑक्सीजन सिलेंडर को जब्त किया है साथ ही गोरखधंधे में संलिप्त विकास कुमार नामक एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है.
बताया गया कि डिहरी के स्टेशन रोड में विकास ट्रेडर्स नामक दुकान से सूचना मिली थी कि दुकानदार विकास कुमार द्वारा 30 से 35 हज़ार में एक एक ऑक्सीजन सिलेंडर को बेचा जा रहा है .इसी सूचना पर अनुमंडल पदाधिकरी डेहरी सुनिल कुमार के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी संजय कुमार ने दल-बल के साथ छापेमारी किया तथा मौके से धंधेबाज विकास कुमार को गिरफ्तार किया साथ ही 129 ऑक्सीजन सिलेंडरो को बरामद भी किया गया.
पूछताछ में पता चला है की पश्चिम बंगाल से रिफिलिंग कर ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाया जाता है उसे 30 हज़ार से 35 हज़ार प्रति सिलेंडर ऑक्सीजन बेचा जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकरी डेहरी सुनिल कुमार ने बताया कि कुछ लोग आपदा को अवसर में बदलना चाह रहे हैं इस विपत्ति काल में भी ऑक्सीजन के गोरखधंधे में लगे हैं इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया तथा सिलेंडरों को जप्त कर तत्काल दंडाधिकारी की मौजूदगी में सभी सिलेंडरों को डिहरी के अनुमंडल अस्पताल को सुपुर्द किया जा रहा है ताकि इसका सदुपयोग हो सके.
रोहतास से विकाश चंदन की रिपोर्ट
Comments are closed.