City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : शराब पार्टी कर रहे नशे में धुत 6 मुखिया हुए गिरफ्तार, चुनाव लड़ने पर मंडराया खतरा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में इन दिनों शराबबंदी को लेकर काफी उथल-पुथल मची हुई है. एक के बाद एक इस मामले में ना केवल आम लोगों के संलिप्त होने की खबरें सामने आ रही है बल्कि कई नेता भी इससे जुड़े हुए हैं. इसी क्रम में खबर रोहतास जिले से सामने आई है जहां, एक घर में मुखिया शराब पार्टी कर रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने गुप्त रूप से कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के दरिगांव स्थित पंचायत सरकार भवन के पास की है.

इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, एक आदमी के घर में स्थानीय मुखिया राजू पासवान सहित तीन मुखिया और दो मुखिया पति शराब पार्टी कर रहे थे. वे सभी नशे में धुत थे. वहीं, किसी ने इस पार्टी की जानकारी पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस ने गुप्त रूप से कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने 6 मुखिया के साथ एक पैक्स अध्यक्ष सहित 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने मौके से दो पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस के साथ शराब भी बरामद किया है.

खबर की माने तो, मन जा रहा है कि, अब इनके चुनाव पर भी खतरा मंडराने लगा है. दरअसल, एसडीपीओ ने इस पूरे मामले की जांच कर बताया कि, सभी गिरफ्तार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और हमलोगों की कोशिश रहेगी कि ऐसे लोगों को चुनाव के पहले तक रिलीज ना किया जाए. बता दें कि, इससे पहले मधुबनी जिले से भी एक भाजपा जिलाध्यक्ष का शराब पीते एक विडियो वायरल हुआ है. जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार को निशाने पर ले रही है. हालांकि, इस मामले में भी जांच जारी है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.