सिटी पोस्ट लाइव : पटना के श्रीकृष्णपुरी थाना क्षेत्र में कैशवैन से 26 लाख रुपये की लूट का खुलासा पुलिस ने किय़ा है। सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस को अपराध की योजना बनाते अपराधियों के जुटान की सूचना मिली थी जिसके बाद हुई छापेमारी में अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में पटना कैशवैन लूटकांड का खुलासा हुआ ।
सीतामढ़ी पुलिस ने राहुल कुमार उर्फ राहुल कापड़ को उसके दो साथियों के साथ दबोच लिया है।इनके पास से दो देसी पिस्टल, एक देसी कट्टी व पांच जिंदा गोली बरामद किया गया है। पुलिस की दबिश के दौरान बदमाशों के कुछ साथी फरार हो गए। पुलिस के अनुसार बदमाशा सीतामढ़ी में बड़ी घटना अंजाम देने की फिराक में थे।
पकड़े गये अपराधियों में रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिकचौक निवासी राहुल के अलावा पुनौरा थाना क्षेत्र के मधुबन का राजा सिंह और डुमरा नगर पंचायत वार्ड पांच का मनीष कुमार शामिल है। पटना के कैशवैन लूट में शामिल राहुल वारदात के बाद से फरार था। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि बथनाहा थाना क्षेत्र के एनएच 77 पर सुरेन्द्र चौक के पास सड़क किनारे पांच से अधिक अपराधियों के जुटने की सूचना मिली। वे किसी अपराध की साजिश रचने के लिए जुटे थे। इसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह बथनाहा थानाध्यक्ष सोनल कुमारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सुरेन्द्र चौक पर नाकाबंदी कर बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। पुलिस ने तीन बदमाशों को खदेड़कर दबोच लिया।
Comments are closed.