City Post Live
NEWS 24x7

प्रेमिका के चक्कर में बना लूटेरा, मालिक को ही लूटा.

पटना में सोना कारोबारी से 16.50 लाख लूटा, प्रेमिका का घर बनवा रहा था, दोस्तों के साथ पकडाया.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : अवैध  प्रेम में कर्मचारी इतना अँधा हुआ कि प्रेमिका का घर बनवाने के लिए अपने मालिक को ही लूट लिया.19 नवंबर को पटना में बाकरगंज के सोना के थोक कारोबारी रंजन कुमार से हथियार के बल पर अपराधियों ने 16 लाख 50 हजार 500 रुपए लूट लिया था.अब पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया है.पुलिस के अनुसार दूकान का कर्मचारी एक लड़की के इश्क के जाल में फंस गया था. प्रेमिका की जरूरतों को पूरा करने के लिए जिस कारोबारी के यहां काम करता था, उसी को अपने साथियों के साथ मिलकर लूट लिया. वह प्रेमिका का घर बनवा रहा था. रुपयों की कमी पड़ी तो मालिक को ही लूट लिया.

ये लूट कांड एक महीने पहले पीरबहोर थाना क्षेत्र में हुआ था.21 नवंबर को पीरबहोर थाना में FIR दर्ज हुआ. अब रविवार को पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पीरबहोर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर इस कैश लूट कांड का खुलासा किया. इस केस में कुल 4 अपराधी पकड़े गए हैं. इसमें जितेंद्र, गौरव कुमार, अमन कुमार और अभिषेक कुमार शामिल हैं. जबकि, एक अपराधी बजरंगी कुमार पहले से जेल में है. उसने कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया था.पटना SSP ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जितेंद्र नाम का अपराधी पहले से शादीशुदा है. इसके बाद भी दूसरी लड़की से उसका अफेयर चल रहा था. गर्लफ्रेंड को रुपयों की जरूरत थी. उसके लिए पटना में ही एक जगह पर मकान बनवाकर दे रहा था. इसके लिए ही उसे रुपयों की जरूरत थी. इसीलिए इसने अपने मालिक को ही टारगेट किया.

SSP के अनुसार पुलिस के सामने यह एक ब्लाइंड केस था. इस कारण कारोबारी से उनके यहां काम करने वालों की जानकारी हासिल की गई. तभी पता चला कि नटराज गली के रहने वाले जितेंद्र ने करीब दो महीने पहले ही नौकरी छोड़ी थी. शक के आधार पर सबसे पहले इसी को पकड़ा गया. जब इससे पूछताछ उसने सबकुछ उगल दिया. पुलिस ने इसके ठिकाने से लूट के 3.20 लाख कैश बरामद किए.जितेंद्र की निशानदेही पर नटराज गली में ही किराए पर रहने वाले गौरव कुमार, कंकड़बाग के पोस्टल पार्क के रामविलास चौक के रहने वाले अमन कुमार और जक्कनपुर थाना के तहत पोस्टल पार्क रोड नंबर 4 के रहने वाले अभिषेक कुमार को पकड़ा. इनके ठिकानों से लूट के बाकी के रुपए 13 लाख 30 हजार 500 को बरामद किया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.