सिटी पोस्ट लाइव : बुधवार को बहुत तेज विवाह का लग्न था. लेकिन इस दिन का लग्न बारातियों पर बहुत भारी पड़ा. इस दिन बरात जाते और लौटते वक्त आधा दर्जन से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिसमे 8 बराती मारे गए. बिहार में बुधवार का शादी का शुभ लग्न बड़ा ही अशुभ साबित हुआ बारातियों के लिए. इस दिन सुबह से शाम तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 8 बराती मारे गए और दर्जनों बराती गंभीररूप से घायल हो गए . कई बराती तो अस्पतालों में मौत से जूझ रहे हैं. पटना,छपरा,अररिया में हुई विभिन्न अलग अलग दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई. अररिया में अज्ञात वाहन ने 11 मवेशियों को कुचल दिया.
पटना के दीदारगंज में शुकुलपुर फोरलेन पर बोलेरो व टाटा सूमो की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान सोनू सिंह व जयराम सिंह के रूप में हुई है. दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर है.बोलेरो नालंदा से पटना आ रही थी तो सूमो पर सवार लोग एक शादी समारोह से फतुहा लौट रहे थे. सभी घायल नालंदा के सिलाव और फतुहा के निवासी बताए जाते हैं.
दूसरी घटना छपरा के परसा में हुई . बरात जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों युवक बाइक से जा रहे थे तभी हरपुर परसा के पास ट्रक ने ठोकर मार दी. अनिल अपने छोटे भाई की बारात दरवाजे से निकालने के बाद अपने मित्र के साथ बाइक से बरात जा रहे थे. सुनहो-परसा पथ पर हरपुर के पास ट्रक ने टक्कर मार दी. घर से महज 10 किलोमीटर दूर परसा-सोनहो पथ पर दोनों को तेज गति से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया और भाग निकला. घटना की सूचना मिलते थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव घटनास्थल पहुच दोनों युवक को उठा कर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र आये. घटना की खबर के बाद बारात बिना शादी ही वापस लौट आई .
तीसरी घटना भी छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के दिलकाबाद में हुई ,जहाँ ट्रैक्टर पलटने के कारण चार लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि वाजिदपुर गांव से कुछ लोग ट्रैक्टर से गरखा बारात में जा रहे थे. इसी बीच जिलकाबाद के पास एक पुलिया के पास ट्रैक्टर पलट गई. दुर्घटना में चार बारातियों की दबकर मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए.
सड़क पर कुचल गए 11 मवेशी
अररिया के एनएच 57 फोर लेन पर महादेव चौक के निकट अनियंत्रित वाहन ने 11 मवेशियों को कुचल दिया। घटना देर रात की है.
Comments are closed.