City Post Live
NEWS 24x7

बिहारी शराबी सावधान! यूपी के “आरो प्लांट ” से बनकर बिहार आ रही नकली शराब

उत्तर प्रदेश के RO प्लांट में चल रहा था शराब बनाने का काम, बिहार में करते थे सप्लाई.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के लागू होने के वावजूद जो लोग तस्करी वाली शराब का लुफ्त उठा रहे हैं, सावधान हो जाएँ. यूपी के आरो प्लांट यानी पानी की बोतल वाले प्लांट से नकली शराब बनाकर बिहार में सप्लाई किया जा रहा है. आये नकली शराब से मरने की खबर आती रहती है. अब शराब पिने से होनेवाली  मौत के राज से पर्दा उठ गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. गाजीपुर जिले में साफ पानी तैयार करने वाले ‘आरओ प्लांट’ में शराब बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार  जमानियां थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के चक्का बांध के पास आरओ प्लांट चलाने की आड़ में शराब बनाकर बिहार में बेची जा रही है. इस पर पुलिस ने अहिरान टोला स्थित आरओ प्लांट पर छापा मारा. इस दौरान वहां एक वाहन पर शराब की बोतलें लाद रहे कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गए. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में नकली शराब, बोतलें तथा उपकरण बरामद किये गए. सूत्रों ने बताया कि संयंत्र के मालिक तथा अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह आरो प्लांट भरत यादव नामक व्यक्ति का है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है .छापे के बाद से वह फरार है.गौरतलब है कि बिहार में पिछले दो साल से शराब बंदी लागू है, ऐसे में वहां उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगातार शराब की खेप पहुँच रही है. यहाँ बनी शराब को बिहार में बड़े पैमाने पर सप्लाई किया जा रहा था. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस को पता है कि बिहार में शराबबंदी है फिर भी वह अपने राज्य से शराब लेकर बिहार आनेवाले वाहनों को नहीं पकड़ती .उसकी मिलीभगत से ही यह कारोबार फल फूल  रहा है. इस प्रकार उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार शराब का पहुंचना ही यूपी पुलिस और  प्रशासन की पोल खोलता है और बिहार सरकार की चुनौती बढाता है..

पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां ये दिखा है कि बॉर्डर के जरिए बिहार में अवैध शराब पहुंचाई जा रही है. बिहार में कई बार काफी अधिक मात्रा में अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है. पुलिस आरो प्लांट के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश में जुट गई है कि कब से यह धंधा चल रहा था. सूत्रों के अनुसार इस आरो प्लांट से सप्ताह में दो तीन ट्रक शराब की सप्लाई बिहार में होती थी.यूपी से पहुँच रही शराब की बड़ी खेप से परेशां होकार ही बिहार सरकार ने फिर से बॉर्डर पर चेक पोस्ट लगा दिया है .अब यूपी से आनेवाली हर गाडी के चेकिंग का आदेश दे दिया गया है. लेकिन फिर भी शराब की खेप कैसे यूपी और हरियाणा से बिहार पहुँच रही हैं, आसानी से समझा जा सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.