City Post Live
NEWS 24x7

बढ़ सकती है राजद सुप्रीमो की मुश्किलें, अब तीन दिन की बजाय प्रतिदिन हो सकती है फिजिकल सुनवाई

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव को जब से जेल से बेल मिली है तब से वे दिल्ली में हैं और वे वहां अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रही है. मीसा भारती के आवास पर वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. लेकिन, इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है और लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसी खबर सामने आ रही है कि लालू यादव को अब हर दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, डोरंडा ट्रेजरी मामले की सुनवाई अगले सप्ताह से रांची की अदालत में रोज हो सकती है.

बता दें कि, फिजिकल कोर्ट में अब तक सप्ताह में केवल 3 दिन ही सुनवाई होती थी. लेकिन, अब फिजिकल कोर्ट में सुनवाई हर दिन होगी. यह भी बता दें कि, डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव के साथ अन्य 77 लोग आरोपित थे. वहीं, सभी ने फिजिकल कोर्ट शुरू होने तक सुनवाई टालने की अर्जी दी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था. फिलहाल, तो लालू यादव अभी जेल से बाहर हैं.

बता दें कि, लालू यादव के खिलाफ 4 मामलों में केस दर्ज थे. जिनमें से 3 मामलों में उन्हें सजा मिल चुकी है. लेकिन, चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ से ज्यादा की अवैध निकासी को लेकर सुनवाई जारी है. इस मामले में 575 गवाहों का बयान लिया गया था. बचाव पक्ष की ओर से 110 आरोपियों की ओर से बहस की जानी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.