सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी अपराधिक वारदात की खबर आ रही है.अपराधियों ने सुबह सुबह RJD नेता को दिनदहाड़े गोली मार दी है. अज्ञात अपराधियों ने RJD नेता सुरेश यादव को निशाना बनाते हुए फायरिंग की. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सुरेश यादव को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.
पुलिस के अनुसार नगर थाना कुकुरभुखा गांव में ये वारदात हुई है.सुरेश यादव गुरुवार की सुबह अपने घर के सामने टहल रहे थे, तभी बाइक सवार एक अपराधी ने ताबड़तोड़ उनके ऊपर गोलियों की बौछार कर दी. इससे वह वहीं फर्श पर गिर गए, बाद में घरवालों ने स्थानीय लोगों की मदद से उनको सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार के मुताबिक सुरेश को तीन गोलियां लगी हैं. उन्हें एक गोली सीने में और दो गोली कंधे में लगी है. उनको गोरखपुर के लिए रेफर किया गया है.गौरतलब है कि सुरेश यादव के ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वो नगर थाना के कुकुरभुखा गांव के रहने वाले हैं. सुरेश की पत्नी मकसूदपुर पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं. सुरेश पर हत्या, अपहरण, डकैती, रंगदारी और जमीन पर कब्ज़ा करने के संगीन आरोप हैं.
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपालगंज के दौरे के दौरान सुरेश यादव की तेजस्वी यादव के साथ सर्किट हाउस की तस्वीर खूब वायरल हुई थी. नगर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के मुताबिक गोली लगने की सूचना है. मामले की छानबीन की जा रही है. राजद नेत्री सुनीता यादव ने अपराध को लेकर सरकार पर हमला बोला और जिला प्रशासन से जल्दी से जल्दी अपराधियो की गिरफ़्तारी की मांग की है.
Comments are closed.