प्रतिबंधित मांस व 20 पशु बरामद, पुलिस पर पथराव, चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त, 10 गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर के बड़कीपोना रेलवे स्टेशन के सामने की तीन जगहों से पुलिस ने करीब एक हजार किलो प्रतिबंधित मांस और 20 जीवित पशु बरामद किया। छापेमारी की कार्रवाई चल ही रही थी, इसी दौरान वहां भीड़ जुट गई और लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा और लोगों को तितर-बितर किया। इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। चितरपुर इंस्पेक्टर कमलेश पासवान ने बताया कि पुलिस को किसी ने फोन पर सूचना दी थी कि बड़कीपोना रेलवे स्टेशन के सामने तीन ठिकानों पर प्रतिबंधित पशु काटे जाते हैं और मांस की सप्लाई की जाती है। सूचना के सत्यापन के बाद एसपी के निर्देश पर रविवार सुबह पुलिस ने पड़की पोना रेलवे स्टेशन के सामने के तीनों ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से जीवित पशु समेते काटे गये मांस जब्त किये गये। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में चितरपुर के एलबी रोड निवासी रमजान अंसारी, शमीम शेख (रहमत नगर, चितरपुर), इसरार शेख (मजार टोला, चितरपुर), साबीर हुसैन (मजार टोला, चितरपुर), कलीमुल्ला (रहमत नगर, चितरपुर), दुलमी प्रखंड के बौंगासोरी निवासी अमरुल अंसारी, सैयफुल इस्लाम (एलबी रोड, चितरपुर), नुरुल हसन (रहमत नगर, चितरपुर), अब्दुल मन्नान (रहमत नगर, चितरपुर) और गोला प्रखंड के हुप्पू निवासी जाकिर हुसैन शामिल हैं।
पथराव से पुलिस ने भागकर बचाई जान, अतिरिक्त पुलिस बुलाने के बाद शांत हुए उग्र लोग
छापेमारी अभी चल ही रही थी कि मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गये। देखते ही देखते वे उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस वालों ने किसी तरह भागकर जान बचायी। पथराव में पुलिस की चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इसमें एसडीपीओ रामगढ़ राधाप्रेम किशोर और रजरप्पा के इंस्पेक्टर कमलेश पासवान की गाड़ी, रजरप्पा थाने की पीसीआर वैन और पुलिस की बोलेरो शामिल हैं। इसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। फिर मामला शांत हुआ।
जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे गये जब्त मांस के सैंपल : एसडीपी
एसडीपीओ राधाप्रेम किशोर ने बताया कि रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान 20 जीवित मवेशी के साथ ही करीब एक हजार किलो प्रतिबंधित मांस जब्त किये गये हैं। जब्त मांस प्रथम दृष्टि में प्रतिबंधित पशु के लग रहे हैं। वैसे मांस के सैंपल भी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे गये हैं।
पथराव और प्रतिबंधित मांस बरामदगी में अलग-अलग दर्ज होगी प्राथमिकी : राधाप्रेम किशोर
एसडीपीओ राधाप्रेम किशोर ने कहा कि गिरफ्तार लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। पथराव करने के मामले में अलग और प्रतिबंधित मांस बरामदगी मामले में अलग हैं जिसकी प्राथमिकी भी अलग -अलग होगी |
Comments are closed.